इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की लीग दी हंड्रेड के लिए 20 मार्च को ड्राफ्ट हुआ. इसमें जेसन रॉय और तेज गेंदबाज मार्क वुड खाली हाथ रहे. दोनों को ड्राफ्ट में किसी ने नहीं लिया. ये दोनों हाल ही में अलग-अलग कारणों से आईपीएल 2024 से अलग हो गए थे. रॉय ने निजी वजहों से कोलकाता नाइट राइडर्स से नाम वापस ले लिया था. वुड ने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया था. इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी दी हंड्रेड ड्राफ्ट में किसी ने नहीं लिया.
मांधना-ऋचा भी खेलेंगे दी हंड्रेड
भारतीय खिलाड़ियों में स्मृति मांधना और ऋचा घोष दी हंड्रेड में खेलती दिखाई देंगी. मांधना सदर्न ब्रेव तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा बर्मिंघम टीम का हिस्सा बनी हैं. इनके अलावा हरमनप्रीत कौर और आशा शोभना भी ड्राफ्ट में थी लेकिन इन्हें किसी ने नहीं लिया.
ये भी पढ़ें
चेन्नई से मेलबर्न पहुंचे परिवार की बेटी का धमाका, आखिरी ओवर में 4 छक्कों समेत जड़े 29 रन, ऑस्ट्रेलियन ओपन में बिखेर चुकी है जलवा
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, स्टार खिलाड़ी चोटिल, पूरे सीजन खेलना मुश्किल!
IPL 2024 से पहले ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के टीम डिनर में शामिल, CSK से नजदीकियों की सामने आई सच्चाई