भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस डेब्यू के बाद पिछले आठ सालों में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में भी काफी क्रिकेट खेला है. हिटमैन के साथ तो उन्होंने भारतीय टीम को साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप भी जीता. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब बुमराह से बेस्ट भारतीय कप्तान चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने तीनों को नज़रअंदाज़ कर दिया. इससे भी ज्यादा हैरानी भरी बात तो यह रही कि जसप्रीत बुमराह ने इन तीन नामों के बजाय अपना नाम लिया. इस दौरान उन्होंने रोहित की तारीफ भी की.
खुद के फेवरेट बुमराह
टीम इंडिया के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को अपना फेवरेट कप्तान बताया है. बुमराह ने अब तक एक टेस्ट और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है. उन्होंने साल 2022 में टेस्ट में इंग्लैड के खिलाफ और साल 2023 में दो टी20 में आयरलैंड के खिलाफ भारत को लीड किया. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा से बहुत कुछ सीखा जा सकता है और वे एक कप्तान के रूप में कैसे विकसित हुए हैं. उन्होंने गलतियों से सीखा है, फीडबैक के लिए खुले हैं, कठोर नहीं हैं, सबकी बात सुनते हैं, फिर अंत में उसे छानकर निकालते हैं. मैं लंबे समय तक उनकी कप्तानी में खेलने के लिए आभारी और गौरवान्वित हूं.
बता दें कि इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर है. जहां पर उन्हें 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरे का आगाज 27 जुलाई से टी20 सीरीज के साथ होगा. जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस दौरे से आराम दिया गया है. टी20 में एक ओर जहां सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई है तो वहीं वनडे में रोहित शर्मा टीम को लीड करेंगे.
ये भी पढ़ें :-