Jitesh Sharma : राहुल द्रविड़ से 'गुरुमंत्र' लेकर Asian Games में टीम इंडिया का फिनिशर बनने को तैयार जितेश शर्मा, कहा - पावर हिटिंग की आदत...

Jitesh Sharma : राहुल द्रविड़ से 'गुरुमंत्र' लेकर Asian Games में टीम इंडिया का फिनिशर बनने को तैयार जितेश शर्मा, कहा - पावर हिटिंग की आदत...

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर जगह बनाने वाले जितेश शर्मा ने अपनी तैयारी शुरू कर डाली है. जितेश ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर का रोल अदा किया था. जिसके बाद से उनका नाम टीम इंडिया में शामिल किए जाने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी था. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में जगह नहीं पाने वाले जितेश को बीसीसीआई ने अब एशियन गेम्स वाली टी20 टीम इंडिया में मौका दिया है. इस तरह एशियन गेम्स में जगह मिलने के बाद जितेश ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि वह भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से सलाह लेने के बाद अब फिनिशर बनने की तैयारी कर रहे हैं.

 

राहुल द्रविड़ से मिली सलाह 


इस साल की शुरुआत में संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद जितेश शर्मा को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन वह डेब्यू नहीं कर सके थे. हालांकि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में रहते हुए उन्होंने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से हुई बातचीत के बारे में बताया है. जितेश ने कहा कि घरेलू सीरीज में मैं टीम इंडिया का हिस्सा बना था. उस दौरान राहुल सर ने मुझे बताया था कि जैसे खेल रहे हो. ठीक उसी तरह से खेलते रहो. क्योंकि जिस नंबर पर तुम खेलते हो, हमें उस पोजीशन पर ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है.

 

पावर हिटिंग एक अच्छी आदत है


23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहली बार भाग लेगी. इस टूर्नामेंट के लिए जितेश शर्मा फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए दमदार तैयारी कर रहे हैं. जिसके बारे में जितेश ने कहा, "मेरे ख्याल से  ‘पावर हिटिंग’ एक अच्छी आदत है जिसे मैंने विकसित किया है. मैं अभ्यास के दौरान अच्छी आदतों को अपने अंदर लाने पर पर ध्यान देता हूं. आप अभ्यास के दौरान जिस काम पर सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं, उसे मैदान में करना आसान हो जाता है."

 

जितेश ने आगे कहा, "मैं 16वें, 17वें और 18वें ओवर में ट्रेनिंग के दौरान काल्पनिक तौर से सोच के अभ्यास करता हूं. जैसे कि 12 गेंदों पर 30 रन या फिर 18 गेंदों पर या तीन गेंद पर 12 रन चाहिए. इस तरह की स्थिति से मैं खुद को ढाल रहा हूं."

बल्लेबाजी के बारे में सोचता हूं. फिर मैं खुद को काल्पनिक मैच स्थितियों में रख कर अभ्यास करता हूं. मैं यह सोच कर अभ्यास करता हूं कि टीम को 12 गेंदों पर 30 या छह गेंदों पर 18 या तीन गेंदों पर 12 रन चाहिए."

 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games में क्यों सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानें टूर्नामेंट के नियम और पूरा शेड्यूल

WI के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने सुबह 4 बजे पिता को किया वीडियो कॉल, रो पड़े दोनों, पूछ लिया ये अहम सवाल