बड़ी खबर: केन विलियमसन ने छोड़ी न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी! T20 World Cup 2024 से जल्‍दी बाहर होने के बाद ठुकराया सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट

बड़ी खबर:  केन विलियमसन ने छोड़ी न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी! T20 World Cup 2024 से जल्‍दी बाहर होने के बाद ठुकराया सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट
केन विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट ठुकराया

Highlights:

Kane Williamson: केन विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट ठुकराया

T20 World Cup 2024 से ग्रुप स्‍टेज में ही बाहर हो गई थी न्‍यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से न्‍यूजीलैंड के जल्‍दी बाहर होने के बाद अब बड़ा कदम उठाया है. विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्‍ट्रैक्‍ट 2024-2025  को भी ठुकरा दिया है. वो अपने इंटरनेशनल करियर को लंबा करने के लिए सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी से भी हट जाएंगे. वो टेस्‍ट  की कप्‍तानी पहले ही छोड़ चुके हैं. हालांकि उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के लिए खेलते रहने की इच्‍छा जताई है.

विलियमसन की अगुआई में न्‍यूजीलैंड की टीम ग्रुप स्‍टेज में ही टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर हो गई थी. कीवी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. विलियमसन ने न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की रिलीज में कहा- 

 

टीम को सभी फॉर्मेट में आगे बढ़ाने में मदद करना एक ऐसी चीज है जिसे लेकर मैं बहुत जुनूनी हूं और मैं इसमें अपना योगदान देना चाहता हूं. हालांकि न्यूजीलैंड के समर के दौरान विदेश में अवसर तलाशने का मतलब है कि मैं सेंट्रल कॉन्‍ट्रेक्‍ट के ऑफर को स्वीकार करने में असमर्थ हूं.


न्यूजीलैंड ने इस सीजन में अपने घर पर बहुत कम क्रिकेट खेला है, खास तौर पर जनवरी में.  उन्हें आठ टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें भारत का दौरा और फिर क्रिसमस से पहले नवंबर-दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज शामिल है. 33 साल विलियमसन ने पहले ही टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद टिम साउथी को कप्‍तान नियुक्‍त किया गया था. उन्‍होंने आगे कहा-

 

न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरे लिए बहुत कीमती है और टीम को कुछ वापस देने की मेरी इच्छा अभी भी कम नहीं हुई है. हालांकि क्रिकेट की दुनिया से बाहर मेरा जीवन बदल गया है. अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना और घर या विदेश में उनके साथ अनुभवों का आनंद लेना मेरे लिए और भी अहम है.

 

विलियमसन के इस कदम ने इस किसी को हैरान कर दिया है. न्‍यूजीलैंड की टीम पिछले 10 सालों में पहली बार वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकी है.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024, Super 8: बांग्‍लादेश को सुपर 8 से पहले करारा झटका, नेपाल के कप्‍तान को 'धक्‍का' मारने पर मैच विनिंग गेंदबाज पर गिरी ICC की गाज

T20 World Cup 2024, Super 8: विराट कोहली-रोहित शर्मा नहीं चले तो क्‍या सूर्यकुमार यादव बदलेंगे अपना खेल? IND vs AFG मैच से पहले नंबर वन बल्‍लेबाज का जवाब

T20 World Cup 2024, Exclusive : विराट कोहली की वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज वेस्ली हॉल से हुई मुलाकात, Video आया सामने