IPL 2024 शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, इन टीमों के मुकाबले पर संकट के बादल, जानिए क्या है वजह

IPL 2024 शेड्यूल में हो सकता है बदलाव, इन टीमों के मुकाबले पर संकट के बादल, जानिए क्या है वजह
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अच्छी शुरुआत की है.

Story Highlights:

कोलकाता-राजस्थान मुकाबले का शेड्यूल राम नवमी की वजह से बदला जा सकता है.

KKR vs RR मैच आईपीएल 2024 में कोलकाता में खेला जाना है.

आईपीएल 2024 का शेड्यूल दो चरणों में जारी हुआ था. लोक सभा चुनावों की वजह से सबसे पहले 7 अप्रैल का शेड्यूल जारी हुआ इसके बाद आगे का कार्यक्रम रिलीज किया गया. लेकिन आईपीएल 2024 में बदलाव देखने को मिल सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 17 अप्रैल को कोलकाता में होने वाले मैच को लेकर संदेह है. बीसीसीआई इस बात पर विचार कर रही है कि इस मैच को या तो किसी और दिन कराया जाए या फिर किसी दूसरे शहर में शिफ्ट कर दिया जाए. इस बारे में दोनों फ्रेंचाइज, स्टेट एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स को जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

कोलकाता-राजस्थान मुकाबले का शेड्यूल राम नवमी की वजह से बदला जा सकता है. इस पर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. पश्चिम बंगाल में भी राम नवमी पर बड़ा जलसा होता है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात पर भी ध्यान लगाए हुए हैं कि सुरक्षा बंदोबस्त कैसे होंगे. राम नवमी के आसपास चुनावी गतिविधियां भी शुरू हो जाएंगी. ऐसे में बोर्ड सभी विकल्प देख रहा है. समझा जाता है कि बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन इस मुकाबले को लेकर कोलकाता पुलिस के संपर्क में है. इस मैच को लेकर जल्द ही फैसला हो जाएगा. क्रिकबज़ ने एक बोर्ड अधिकारी के हवाले से लिखा है, 'पुलिस के साथ बातचीत चल रही है और जल्द ही फैसला किया जाएगा.'

चुनावों की वजह से दो चरणों में आया आईपीएल 2024 शेड्यूल

 

IPL 2024 में कैसा है कोलकाता-राजस्थान का हाल

 

कोलकाता और राजस्थान दोनों ने अभी तक दो-दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी है तो संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया है. कोलकाता का अब अगला मैच 3 अप्रैल को विशाखापतनम में दिल्ली के साथ है. राजस्थान को 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से खेलना है.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: BCCI और IPL फ्रेंचाइजियों के बीच 16 अप्रैल को अहम मीटिंग, 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग
IPL 2024: एमएस धोनी को क्‍या चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए ऊपर बैटिंग करनी चाहिए? एक सवाल पर आमने-सामने ऑस्‍ट्रेलिया के दो दिग्‍गज
Jos Buttler New Name: इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने आधिकारिक तौर पर बदला अपना नाम, इतने साल तक मां भी गलत नाम से पुकार रही थीं, Video में जानिए क्या है नया नाम