KL Rahul : आईपीएल 2024 सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल और उनकी टीम के मालिक संजीव गोयनका की कोलकाता में मीटिंग हुई. जहां पर घटों तक हुई चर्चा के बाद मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि राहुल अब लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी के भार से आजाद होना चाहते हैं. जबकि लखनऊ फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए उन्हें रिलीज नहीं करेगी. ऐसे में राहुल की जगह लखनऊ का कप्तान कौन होगा. इसको लेकर भी रिपोर्ट में दो बड़े नाम सामने आए हैं.
राहुल की जगह कौन बनेगा कप्तान
आईएएनएस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल पर लखनऊ की कप्तानी से काफी दबाव था और वह इससे फ्री होकर टीम के लिए सिर्फ बल्लेबाज के तौरपर खेलना चाहते हैं. एक सूत्र ने बताया कि राहुल आने वाले आईपीएल सीजन में कप्तानी नहीं करना चाहते हैं और बतौर बैटर ही खेलते नजर आएंगे. गोयनका ने पूरी सहमती जताई है कि वह उन्हें टीम में रिटेन करेंगे. जबकि राहुल की जगह निकोलस पूरन या फिर क्रुणाल पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है.
गिल की कप्तानी में खेलेंगे केएल राहुल
वहीं इससे पहले केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका से कोलकाता के अलीपोर में मुलाक़ात हुई.जहां पर कई घंटो की चर्चा के बाद राहुल फ़ौरन बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को रवाना हो गए. जहां पर वह दलीप ट्रॉफी के लिए तैयारी करेंगे.शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए से राहुल अब पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-