IND vs ENG: मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने मैदान से बाहर बैठे इस शख्स को दिया कामयाबी का क्रेडिट, कहा- उसने बहुत मदद की

IND vs ENG: मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने मैदान से बाहर बैठे इस शख्स को दिया कामयाबी का क्रेडिट, कहा- उसने बहुत मदद की
कुलदीप यादव इंग्लैंड सीरीज से भारतीय टेस्ट टीम में जगह पक्की कर ली है.

Highlights:

कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में सात विकेट लिए.

कुलदीप यादव ने 2017 में धर्मशाला से टेस्ट करियर शुरू किया था.

कुलदीप यादव भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट के प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए. उन्होंने इस मुकाबले में कुल सात विकेट चटकाए और भारत को पारी व 64 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कुलदीप यादव ने 2017 में धर्मशाला से ही टेस्ट करियर का आगाज किया था. सात साल बाद जब दोबारा मौका मिला तो उन्होंने फिर से यहां अपनी छाप छोड़ी. वे इस मैच के दौरान भारत की ओर से सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर भी बने. कुलदीप के लिए हालांकि पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा था. 2017 में डेब्यू के बाद से वह 12 मैच खेल पाए हैं और इनमें से चार तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज में ही खेले हैं. उन्होंने बॉलिंग को मांजने के साथ ही बैटिंग में भी काफी सुधार किया है.

 

भारत vs इंग्लैंड धर्मशाला टेस्ट का स्कोरकार्ड

 

कुलदीप ने धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद बताया कि किस तरह से बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी उन्हें मदद मिली. उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को इसका क्रेडिट दिया. कुलदीप ने कहा,

 

बैटिंग कोच ने मेरी काफी मदद की. केवल स्किल्स ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी उन्होंने सुधार में मदद की.

 

कुलदीप की इंग्लैंड के खिलाफ कैसी रही सीरीज

 

कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 30, 28 और 27 रन की अहम पारियां खेलीं. इनके बूते निचले क्रम में टीम इंडिया ने अहम रन जुटाए और इंग्लैंड पर दबाव बढ़ा. उन्होंने सीरीज में छह पारियों में 19.4 की औसत से 97 रन जुटाए और 362 गेंदों का सामना किया. इससे पहले उनकी टेस्ट में बैटिंग औसत 13.64 की थी. यानी इस सीरीज में छह रन का इजाफा हुआ.

 

कुलदीप ने माना कि वह अभी करियर की सबसे अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. उन्होंने इस बारे में बताया,

 

हां, मुझे लगता है कि यह बेस्ट बॉलिंग है. पिछले दो साल से कड़ी मेहनत की और इसी का फायदा मिल रहा है. मुझे जैक क्रॉली का विकेट सबसे ज्यादा पसंद आया. लैंथ पर ध्यान रखा और गेंद को गुड लैंथ पर पटका. मैं बल्लेबाज के बारे में नहीं सोचता. लैंथ, बॉल फेंकने की रफ्तार और रिदम अहम होती है.

 

कुलदीप ने बॉलिंग में भी किया कमाल

 

कुलदीप ने इंग्लैंड सीरीज में 19 विकेट लिए. वह भारत की ओर से विकेट लेने में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने भी 19-19 शिकार किए. लेकिन कुलदीप विकेट लेने की औसत में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने इस सीरीज के चार मैचों में 20.5 की औसत से विकेट निकाले जबकि स्ट्राइक रेट 36 की रही और इसमें भी वह दूसरे नंबर पर रहे.

 

ये भी पढ़ें

NZ vs AUS: मैट हेनरी के बाद टॉम लाथम ने न्‍यूजीलैंड को संभाला, दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ली बढ़त
WTC Points Table Update : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को किया WTC फाइनल की रेस से बाहर, जानिए प्वाइंट्स टेबल का ताजा गणित
IND vs ENG, Team India Incentive : जीत के बाद BCCI ने बरसाए पैसे, इस जबरदस्त योजना का किया ऐलान, अब एक टेस्ट के लिए मिलेगी कितनी रकम, जानें पूरा प्लान