आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपा डाला. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और रिजवान ने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन जैसे ही बाबर आजम ने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने करियर की पहली फिफ्टी जड़ी. उसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई. बाबर आजम को सिराज ने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद कुलदीप यादव ने चार गेंदों में दो विकेट तो बुमराह ने अपनी 8 गेंदों में दी विकेट चटकार पाकिस्तान की कमर तोड़ डाली. जिससे पाकिस्तान के बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने की राह मुश्किल हो चली और मैच में भारत ने पूरी तरह से शिकंजा कस डाला.
कुलदीप ने 4 गेंद में झटके दो विकेट
पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में पारी के 30वें ओवर में तीसरा झटका लगा. इसके बाद पारी के 33वें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए और उनकी दूसरी गेंद पर साउद शकील (6 रन) विकेट के सामने एलबीडबल्यू हो गए. जबकि इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कुलदीप ने पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (4 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया.
बुमराह ने भी चटकाए दो विकेट
अब कुलदीप के बाद पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को फॉर्म में चलने वाले मोहम्मद रिजवान के रूप में बड़ा विकेट दिलाया. बुमराह की अंतिम अंदर आती गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह रिजवान 69 गेंदों में सात चौके से 49 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद पारी के 36वें ओवर में बुमराह फिर से गेंदबाजी करने आए और अपने ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद नवाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिससे पाकिस्तान के 36वें ओवर में 171 रन के स्कोर पर ही 7 विकेट गिर चुके थे. इस तरह भारत ने बुमराह और कुलदीप के बीच के ओवर में फेंकी गई कुल 12 गेंदों में 4 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया.
ये भी पढ़ें :-