राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने साफ किया कि वे टीम इंडिया का मुख्य कोच नहीं बनना चाहते. संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद यह खुलासा किया. राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालिफायर में 36 रन से मात दी. इससे राजस्थान का फाइनल में जाने का सपना टूट गया.
भारतीय टीम के हेड कोच का पद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खाली हो जाएगा. अभी यह जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ संभाल रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने 27 मई तक हेड कोच की पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं. संगकारा से राजस्थान की हार के बाद जब भारत का मुख्य कोच बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनसे किसी ने इस बारे में संपर्क नहीं किया है. साथ ही उनके पास भारत को कोचिंग के काम के लिए समय नहीं है. वे राजस्थान रॉयल्स के साथ खुश हैं और देखेंगे कि आगे क्या होगा.
संगकारा के अलावा इन दिग्गजों ने भी किया मना
2013 से भारत ने नहीं जीती आईसीसी ट्रॉफी
2015 के बाद से भारतीय टीम को कोई विदेशी कोच नहीं मिला है. डंकन फ्लेचर भारत के आखिरी विदेशी कोच थे. उनके बाद इस पोस्ट पर रवि शास्त्री, अनिल कुम्बले और राहुल द्रविड़ रहे हैं. दिलचस्प बात है कि भारत की आखिरी आईसीसी ट्रॉफी विदेशी कोच के रहते ही आई है. 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
ये भी पढ़ें
हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने अपने पिता के साथ मिलकर राजस्थान की किस्मत में लिख दी दिल तोड़ने वाली हार
IPL 2024 से बाहर होने के बाद संजू सैमसन का दर्द खुलकर आया बाहर, इसके मत्थे मढ़ा हार का ठीकरा
संजू सैमसन ने हार के बाद दिया बड़ा बयान, कहा- बुमराह के बाद भारत का ये गेंदबाज सबसे बेहतर