LSG vs KKR: आईपीएल 2024 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है. यह मैच लखनऊ के घर इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. टीम से मयंक यादव बाहर हो गए और यश ठाकुर आए हैं. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी एक बदलाव किया है. हर्षित राणा टीम में लौट आए हैं. वे सस्पेंशन के चलते पिछला मैच नहीं खेल सके थे.
राहुल ने टॉस के वक्त कहा कि वे विकेट को सही से नहीं पढ़ पाते हैं तो उन्हें लक्ष्य का पीछा करना पसंद है. प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा कि क्विंटन डिकॉक पिछले मैच में चोटिल हो गए थे लेकिन वे प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है. श्रेयस ने कहा कि वे भी पहले बॉलिंग करना पसंद करते. वे लगातार छह टॉस हार चुके हैं. पिछले मैच ने उन्हें काफी भरोसा दिया है तब पांच गेंदबाजों के साथ टीम ने 170 रन बचा लिए थे.
LSG vs KKR हेड टू हेड
कोलकाता और लखनऊ के बीच अभी तक आईपीएल में चार मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से तीन में लखनऊ ने बाजी मारी है. एक में उसे हार मिली. कोलकाता ने जो इकलौती जीत हासिल की है वह आईपीएल 2024 में आई है. उसने अपने घर में खेले गए मुकाबले में आठ विकेट से लखनऊ को हराया था. इससे पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने एक रन, 75 रन और दो रन से बाजी मारी थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरीन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह. आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपेक्ट प्लेयर्स: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफॉर्ड, वैभव अरोड़ा.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
इंपेक्ट प्लेयर्स: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, देवदत्त पडिक्कल.
ये भी पढ़ें
MS Dhoni को गोल्डन डक पर आउट कर हर्षल पटेल ने क्यों नहीं मनाया जश्न, बोले- मुझमें उनके लिए…
पैट कमिंस ने T20 World Cup के लिए 19 टीमों को दी चेतावनी, बोले- हम सेमीफाइनल खेलेंगे, बाकी आप लोग...