IPL 2025 : केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स से छुट्टी होगी या रिटेन किए जाएंगे? आज इतने बजे आ सकता है फैसला

IPL 2025 : केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स से छुट्टी होगी या रिटेन किए जाएंगे? आज इतने बजे आ सकता है फैसला
केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की 2022 से कप्तानी कर रहे हैं.

Story Highlights:

केएल राहुल 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हैं और इस टीम के कप्तान हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन में से दो आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है.

आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 28 अगस्त बड़ा दिन होने वाला है. इस फ्रेंचाइज में टीम मैनेजमेंट स्तर पर बदलाव होने जा रहे हैं. इसके तहत जहीर खान के रूप में लखनऊ को नया मेंटॉर मिलने जा रहा है. साथ ही केएल राहुल के टीम में रहने या नहीं रहने पर भी फैसला होना है. लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिकों ने कोलकाता में अपने हेड क्वार्टर में इवेंट रखा है. इसमें दोपहर दो बजे तक साफ हो सकता है कि राहुल इस फ्रेंचाइज के साथ रहेंगे या नहीं.  साथ ही क्या वे आगे भी कप्तान बने रहेंगे, इस पर भी तस्वीर साफ हो सकती है. वे 2022 में लखनऊ का हिस्सा बने थे और तब से टीम के कप्तान हैं. यह टीम 2022 व 2023 में लगातार दो बार प्लेऑफ तक गई थी. पिछले सीजन में मामूली अंतर से चूक गई थी.

जहीर के पास आईपीएल का जोरदार अनुभव

 

बताया जाता है कि जहीर लखनऊ में मेंटॉर के साथ ही स्काउटिंग और खिलाड़ियों के विकास कार्यक्रमों को भी देखेंगे. जहीर के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव रहा है. वे इस लीग में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले हैं. इनके लिए 100 मैचों में 7.58 की इकॉनमी से 102 विकेट लिए. 
 

ये भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या के जिस करीबी को शुभमन गिल ने नहीं दिया भाव उसने गदर काटा, 9 मैच में 5 फिफ्टी से ठोके 448 रन, उड़ाए 45 छक्के

बांग्लादेश के हाथों शर्मनाक हार के बीच तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फिक्सिंग के जख्म हरे हुए, जानिए पूरा मामला

25 की उम्र तक पीठ में 4 स्ट्रेस फ्रेक्चर, घुटने में भी इंजरी, वर्ल्ड कप विजेता भारतीय सालभर तक नहीं खेल पाया, कहा- गिरूंगा, उठूंगा और...