आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 28 अगस्त बड़ा दिन होने वाला है. इस फ्रेंचाइज में टीम मैनेजमेंट स्तर पर बदलाव होने जा रहे हैं. इसके तहत जहीर खान के रूप में लखनऊ को नया मेंटॉर मिलने जा रहा है. साथ ही केएल राहुल के टीम में रहने या नहीं रहने पर भी फैसला होना है. लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिकों ने कोलकाता में अपने हेड क्वार्टर में इवेंट रखा है. इसमें दोपहर दो बजे तक साफ हो सकता है कि राहुल इस फ्रेंचाइज के साथ रहेंगे या नहीं. साथ ही क्या वे आगे भी कप्तान बने रहेंगे, इस पर भी तस्वीर साफ हो सकती है. वे 2022 में लखनऊ का हिस्सा बने थे और तब से टीम के कप्तान हैं. यह टीम 2022 व 2023 में लगातार दो बार प्लेऑफ तक गई थी. पिछले सीजन में मामूली अंतर से चूक गई थी.
जहीर के पास आईपीएल का जोरदार अनुभव
बताया जाता है कि जहीर लखनऊ में मेंटॉर के साथ ही स्काउटिंग और खिलाड़ियों के विकास कार्यक्रमों को भी देखेंगे. जहीर के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव रहा है. वे इस लीग में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले हैं. इनके लिए 100 मैचों में 7.58 की इकॉनमी से 102 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें