'मां- बहन के बारे में थोड़ी सुनूंगा'...यशस्वी जायसवाल को रहाणे ने भेजा था मैदान के बाहर, सामने आया पूरा मामला

'मां- बहन के बारे में थोड़ी सुनूंगा'...यशस्वी जायसवाल को रहाणे ने भेजा था मैदान के बाहर, सामने आया पूरा मामला

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में चुने गए स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली वेस्ट जोन टीम का हिस्सा रह चुके हैं. दलीप ट्रॉफी 2022 फाइनल में जायसवाल और रहाणे एक साथ खेले थे. इस टीम का मुकाबला साउथ जोन के साथ था. हालांकि ये मैच हर फैन को अब तक याद है. जायसवाल ने इस मैच की दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया था. पहली पारी में जायसवाल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में जायसवाल ने साउथ जोन के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. उन्होंने अपनी पारी में 30 चौके और 6 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 323 गेंदों पर 265 रन ठोके थे. जायसवाल की पारी की बदौलत वेस्ट जोन की टीम ने मैच पर 294 रन से कब्जा कर लिया था.

 

आईपीएल में स्लेजिंग को लेकर जायसवाल ने कहा कि, कौन कहता है कि सीनियर खिलाड़ी स्लेज नहीं होते. हर किसी के साथ ऐसा होता है. किसी को कुछ पता नहीं चल पाता. ये उस बात पर निर्भर करता है कि कौन कब क्या बोल रहा है. भाई मुझे कोई मेरे मां बहन के बारे में बोलेगा, मैं थोड़ी सुनूंगा. 

 

ये भी पढ़ें:

Duleep Trophy : IPL में जिसे नहीं मिला भाव, उसी ने 11 विकेट लेकर दलीप ट्रॉफी में काटा बवाल, सेंट्रल जोन को 170 रन से दिलाई जीत

IND vs WI: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहुंचे वेस्टइंडीज, रोहित और विराट कब होंगे रवाना? सामने आई बड़ी अपडेट