इंग्लैंड क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जोर का झटका लगा है. टीम के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले टेस्ट से बाहर हो गए. उन्हें दायीं जांघ में चोट लगी है. इस वजह से वह मैनचेस्टर टेस्ट में आगे बॉलिंग नहीं कर पाएंगी. कहा जा रहा है कि वुड श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे यह मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. वुड को पहले टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन के दौरान चोट लगी थी. वह अपने 11वें ओवर में गेंद फेंकने के लिए दौड़ रहे थे तभी वह बीच में ही रुक गए. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और उनका ओवर जो रूट ने पूरा किया.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वुड चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे. खेल शुरू होने के आधे घंटे बाद वह मैदान से स्कैन के लिए चले गए. इसके बाद ही पता लग पाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. वुड के बॉलिंग नहीं करने का फायदा श्रीलंका को मिला और उसने दिन के पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया.
वुड सीरीज से होंगे बाहर!
ESPNcricinfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि वुड लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट से बाहर रहेंगे. उनकी जगह ऑली स्टोन को प्लेइंग इलेवन में उतारा जा सकता है. उन्हें पहले टेस्ट के बाद रिलीज किया गया था. वुड के लिए माना जा रहा है कि इंग्लैंड बोर्ड आगामी सीरीज को देखते हुए उन्हें तीसरे टेस्ट से आराम दे सकता है. आखिरी टेस्ट किया ओवल में 6 सितंबर से खेला जाना है.
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए सैम करन को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. अभी वह काउंटी चैंपियनशिप में लैंकाशर के खिलाफ सर्रे के लिए खेल रहे हैं. वह एक साल बाद लाल गेंद का मुकाबला खेलने उतरे हैं.
ये भी पढ़ें
'वो अलग से ट्रेनिंग करती थीं', मनु भाकर के साथ ओलिंपिक ब्रॉन्ज जीतने वाले सरबजोत का बड़ा खुलासा
टीम इंडिया में आर अश्विन का उत्तराधिकारी होगा यह खिलाड़ी! दिनेश कार्तिक ने कर दी भविष्यवाणी