IND vs SA: '400 करने वालों का हाल देख रहे हो', मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका को 83 रन पर समेटने के बाद गरजे

IND vs SA: '400 करने वालों का हाल देख रहे हो', मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका को 83 रन पर समेटने के बाद गरजे
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर हैं.

Story Highlights:

मोहम्मद शमी चार मैच में 16 विकेट लेकर वह भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 18 रन देकर दो शिकार किए.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में कहर बरपाए हुए हैं. महज चार मैच में 16 विकेट लेकर वह भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 18 रन देकर दो शिकार किए. मैच के बाद उन्होंने भारतीय गेंदबाजी को सराहा और गरजते हुए साउथ अफ्रीकी टीम के 83 रन पर समेटने का जिक्र किया. टेम्बा बवुमा की कप्तानी वाली प्रोटीयाज टीम पहली बार वर्ल्ड कप में 100 से कम के स्कोर पर आउट हुई. इस टूर्नामेंट में उसने पिछले सात में से पांच मैचों में 300 से ऊपर स्कोर बनाया था. एक बार तो 400 से ऊपर रन बनाए थे. लेकिन भारत के सामने उन्होंने घुटने टेक दिए.

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, '400 बनाने वाली टीमों का हाल देख रहे हो.' उन्होंने यह टिप्पणी मोहम्मद कैफ के उस बयान के बाद की जिसमें उन्होंने भारतीय पेसर से पूछा था कि वह भारत से खेलने के लिए क्या चांद से टीमें लाई जाएं? शमी ने भारतीय बॉलिंग को सराहा और कहा कि सभी मिलकर काम कर रहे हैं और एक दूसरे की कामयाबी को एन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो दूसरे की परफॉर्मेंस को देखकर दिल छोटा करता है. सब एकसाथ खेल रहे हैं और पूरी टीम एकजुट है. ऐसी भावना बहुत कम दिखती है.

शमी ने इस दौरान कहा कि जब वह बेंच पर बैठे थे तब भी टीम का हिस्सा बनकर खुश थे. देश की टीम में शामिल होना भी बड़ी बात होती है. लेकिन हरेक खिलाड़ी पूरी तैयारी किए हुए हैं. हरेक गेंदबाज वैसे ही जैसे 600-700 विकेट लेकर बैठा हो. अगर कल को किसी को रेस्ट मिलता है या कुछ होता है तो भी सब तैयार हैं.

साल 2023 में साउथ अफ्रीका ने 15 वनडे मुकाबले खेले हैं. इऩमें से उसने 10 बार 300 प्लस स्कोर बनाया है. इनमें भी छह बार 350 प्लस स्कोर बनाया है. लेकिन भारतीय बॉलिंग के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज घुटने टेके बैठे. उसकी तरफ से सबसे ज्यादा रन सातवें नंबर के बल्लेबाज मार्को यानसन ने बनाए जिनके बल्ले से 14 रन निकले. केवल चार प्रोटीयाज बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: 'ये ही एक बल्लेबाज है', जडेजा-राहुल DRS पर हुए कंफ्यूज तो रोहित शर्मा ने खास अंदाज में लिया रिव्यू, Video देखकर आएगी हंसी!
IND vs SA: सचिन तेंदुलकर से 49वें शतक पर मिली तारीफ से भावुक हुए विराट कोहली, कहा- उनके जैसा नहीं बन सकता, मैं जहां से आया हूं...
IND vs SA : शमी ने कप्तान रोहित शर्मा से पूछे बिना किया DRS का इशारा, राहुल ने भी दिया साथ, जानें फिर क्या हुआ? VIDEO