IND vs SA: 'ये ही एक बल्लेबाज है', जडेजा-राहुल DRS पर हुए कंफ्यूज तो रोहित शर्मा ने खास अंदाज में लिया रिव्यू, Video देखकर आएगी हंसी!

IND vs SA: 'ये ही एक बल्लेबाज है', जडेजा-राहुल DRS पर हुए कंफ्यूज तो रोहित शर्मा ने खास अंदाज में लिया रिव्यू, Video देखकर आएगी हंसी!
रोहित शर्मा अपनी कमाल की कप्तानी के लिए जान जाते हैं

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने डीआरएस लेकर भारत को हेनरिक क्लासन का विकेट दिलाया.रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो डीआरएस लिए और दोनों कामयाब रहे.

रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए मैदान पर कई बार मजेदार कमेंट्स करते हैं जो फैंस के चेहरों पर हंसी बिखेर देते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भी ऐसी एक घटना दिखी. रवींद्र जडेजा की गेंद पर हेनरिक क्लासन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील नकारे जाने के बाद डीआरएस को लेकर बहस के दौरान रोहित शर्मा ने रोचक टिप्पणी की. उनके एक कमेंट्स से कंफ्यूजन दूर हो गई और भारत ने डीआरएस लिया. यह फैसला सही साबित हुआ और क्लासन के रूप में भारत को चौथा विकेट 40 रन के स्कोर पर मिल गया. इसके जरिए रोहित शर्मा ने डीआरएस को लेकर अपनी महारत भी साबित की.

साउथ अफ्रीकी पारी के 13वें ओवर में जडेजा की पांचवीं गेंद क्लासन के पैड्स पर जाकर लगी. मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने भारत की अपील को पुरजोर तरीके से ठुकरा दिया. लेकिन जडेजा आउट को लेकर भरोसे में दिख रहे थे. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की तरफ देखा. रोहित ने जडेजा की बात सुनने के बाद विकेटकीपर केएल राहुल से भी सलाह ली. लग रहा था कि राहुल डीआरएस के पक्ष में नहीं थे. ऐसा लगा कि वे कह रहे हों कि गेंद स्टंप्स से अलग थी. इस बीच रोहित ने कहा, यह तो बोलते रहेंगे. ये ही एक बल्लेबाज है.

 

 

 

जडेजा का यह दूसरा विकेट रहा. उन्होंने क्लासन से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा को बोल्ड किया था. फिर डेविड मिलर व केशव महाराज को भी बोल्ड किया.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: रोहित शर्मा ने मैच में अंपायर को डांटा! फील्डिंग पॉजीशन के लिए हटने को किया मजबूर

World Cup के बीच वेस्‍टइंडीज के उस खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, जिसकी गेंद पर धोनी पूरे करियर में सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाए

Virat vs Sachin: कोहली और सचिन के 49वें शतक की कहानी, जानिए दोनों में क्या रहा अलग