Virat vs Sachin: कोहली और सचिन के 49वें शतक की कहानी, जानिए दोनों में क्या रहा अलग

Virat vs Sachin: कोहली और सचिन के 49वें शतक की कहानी, जानिए दोनों में क्या रहा अलग
विराट कोहली के नाम वनडे में अब 49 शतक हैं.

Story Highlights:

सचिन तेंदुलकर ने अपना 49वां शतक 462 मैच और 451 पारियों में बनाया था.विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंद का सामना किया और 10 चौकों की मदद से सैकड़ा जमाया.

विराट कोहली ने वनडे में 49वां शतक ठोक दिया. वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने नाबाद 101 रन की पारी खेली. इससे विराट कोहली वनडे में अब संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंद का सामना किया और 10 चौकों की मदद से सैकड़ा जमाया. यह वर्ल्ड कप 2023 में उऩका दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोका था. कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 79 शतक हो गए. वे सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों से केवल 21 शतक पीछे हैं. इस मौके पर जान लेते हैं कि सचिन और विराट कोहली के 49वें शतक में क्या खास बात रही.

सचिन ने अपना 49वां शतक 462 मैच और 451 पारियों में बनाया था. उन्होंने यह कमाल बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 16 मार्च 2012 को किया था. तब उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी. उस समय सचिन की उम्र 38 साल और 327 दिन थी. लेकिन टीम इंडिया को पांच विकेट से शिकस्त मिली थी. इस मैच के बाद सचिन ने एक मैच और खेला था फिर रिटायरमेंट ले लिया था.

 

 

 

पहली बार कोहली के नाम एक वर्ल्ड कप में दो शतक

 

सचिन से तुलना की जाए तो विराट ने 49 शतक के लिए 174 पारियां कम खेली हैं. ऐसे में अब कोहली के पास वनडे शतकों की संख्या को काफी आगे ले जाने का मौका रहेगा. दिलचस्प बात है कि भारत के पूर्व कप्तान का पहला शतक कोलकाता में ही आया था. यह कमाल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ किया था. वहीं कोहली ने पहली बार एक वनडे में दो से ज्यादा शतक लगाए हैं. उन्होंने 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में एक-एक शतक लगाया था. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के DRS पर आउट नहीं हुए विराट तो क्विंटन डी कॉक को बल्ला दिखाते नजर आए कोहली , Video आया सामने
IND vs SA: 35 साल के कोहली को शास्‍त्री ने कहा- दिन पर दिन और जवान हो रहे हो, बीच मैदान की फोटो वायरल