भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले के दौरान अपनी फील्डिंग पॉजीशन के लिए अंपायर तक को हटने के लिए मजबूर कर दिया. यह घटना साउथ अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर के दौरान देखने को मिली. रोहित ने डीप स्क्वेयर लेग पर श्रेयस अय्यर को तैनात किया था. लेकिन वह वहां से सही तरह से स्ट्राइक पर बल्लेबाज को नहीं देख पा रहे थे. ऐसे में रोहित स्क्वेयर लेग पर खड़े पॉल राइफल के पास गए और उनसे अपनी जगह से खिसकने को कहा. जब शुरुआत में अंपायर हटे नहीं तब रोहित थोड़े से झुंझलाते दिखे. उन्होंने हाथों के इशारे से अंपायर को जगह छोड़ने को कहा. फिर पास जाकर कहा कि वह क्या चाहते हैं.
साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान रवींद्र जडेजा बॉलिंग के लिए आए. उन्होंने दो गेंद फेंकी. फिर तीसरी गेंद फेंकने ही वाले थे तब स्लिप में खड़े रोहित अंपायर से बात करते दिखे. उन्होंने पहले हाथों से इशारा करते हुए राइफल से कुछ कहा. जब अंपायर समझ नहीं सके तब वे उनके पास गए बताया कि वह डीप में खड़े अय्यर से कॉर्डिनेशन नहीं कर पा रहे हैं. इशारों से ऐसा लग रहा था कि अंपायर उन्हें कह रहे हो कि वह अपनी सही पॉजीशन पर हैं. इस पर रोहित ने उन्हें जरा सा हटने को कहा. इसके बाद रोहित अपनी पॉजीशन पर आ गए और आगे मैच शुरू हुआ.
भारत ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर 243 रन से जीत हासिल की. इससे भारत ने टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत हासिल की. भारत की जीत के नायक विराट कोहली, रवींद्र जडेजा रहे. कोहली (नाबाद 101) और श्रेयस अय्यर (77) के बीच 134 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन बनाए. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 302 रन से मिली जीत में शतक से 12 रन से चूके कोहली ने आखिरकार यहां अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया. ईडन गार्डन पर जमा करीब 65000 दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए कोहली ने यह यादगार पारी खेली.
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई. इस जीत के बाद भारत आठ मैचों में 16 अंक लेकर टॉप पर है और उसे आखिरी लीग मैच बेंगलुरु में 12 नवंबर को नेदरलैंड्स से खेलना है. दक्षिण अफ्रीका इतने ही मैचों में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और दोनों टीमों के विश्व कप फाइनल में भिड़ने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें
IND vs SA : विराट कोहली ने जन्मदिन पर 49वां शतक ठोकते ही खोला बड़ा राज, 205 मिनट बैटिंग करने के बाद बोले- मुझे मैसेज मिला था कि...
विराट कोहली को तंग करने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास, भारतीय दिग्गज के 49वें शतक से पहले किया ऐलान
Virat vs Sachin: कोहली और सचिन के 49वें शतक की कहानी, जानिए दोनों में क्या रहा अलग