MS Dhoni ने IPL 2023 जीतने के बाद संन्यास के सवाल पर किया धमाका, बोले- रिटायर होने का यह बेस्ट टाइम...

MS Dhoni ने IPL 2023 जीतने के बाद संन्यास के सवाल पर किया धमाका, बोले- रिटायर होने का यह बेस्ट टाइम...

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2023 विजेता बनाने के साथ ही संन्यास के सवाल का जवाब भी दिया. उन्होंने संन्यास के बजाए अगले सीजन फिर से खेलने के संकेत दिए हैं. एमएस धोनी ने फाइनल के बाद कहा कि रिटायरमेंट के ऐलान का यह सबसे अच्छा समय है. यह आसान काम है लेकिन मुश्किल काम नौ महीने तक कड़ी मेहनत करना और एक और आईपीएल खेलना है. जिस तरह का प्यार चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ने दिखाया है उस लिहाज से उन्हें एक और सीजन गिफ्ट करना बनता है. सीएसके ने गुजरात को हराकर पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. पांच विकेट से उसे यह जीत मिली.

 

फाइनल फतेह करने के बाद धोनी ने संन्यास के सवाल पर कहा, 'अगर माहौल को देखेंगे तो यह रिटायरमेंट का सबसे सही समय है. मेरे लिए आसान काम है कि मैं शुक्रिया कहूं और संन्यास ले लूं. लेकिन मुश्किल काम है नौ महीनों तक कड़ी मेहनत करना और एक सीजन और खेलना. शरीर को साथ देना होगा. लेकिन जिस तरह का प्यार मुझे सीएसके के फैंस से मिला है उसके चलते एक और सीजन खेलना उनके लिए गिफ्ट होगा. उन्होंने जिस तरह से प्यार और भावनाएं दिखाई हैं उस हिसाब से मुझे उनके लिए कुछ करने की जरूरत है.'

 

धोनी ने इससे पहले चेन्नई में पहला क्वालिफायर जीतने के बाद भी संन्यास के सवाल को टाल दिया था. उन्होंने कहा था कि अभी संन्यास के बारे में बात करना जल्दबाजी है. ऑक्शन दिसंबर में होना है तो अभी से सिरदर्द क्यों लेना. आईपीएल 2023 में धोनी चोटिल घुटने के साथ खेले हैं. वे कई मैचों के दौरान घुटने पर आइस पैक लगाकर चलते हुए देखे गए थे. इससे उनका आगे खेलना मुश्किल लग रहा है. धोनी ने पिछले सीजन कहा था कि वे अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहेंगे. इसके चलते आईपीएल 2023 को उनका आखिरी सीजन माना जा रहा था.

 

धोनी बोले- जितना हो सके उतना खेलना चाहूंगा

 

धोनी को जब बताया गया कि इस सीजन वे जहां भी गए हैं वहां उन्हें काफी प्यार मिला है. इस बारे में उन्होंने कहा, 'यह यहीं से शुरू हुआ था. पहले मैच में पूरा मैदान भरा हुआ था और सब मेरा नाम पुकार रहे थे. ऐसा ही चेन्नई में हुआ लेकिन वापस आना और जितना हो सके उतना खेलना चाहूंगा.' आईपीएल 2023 फाइनल में भी धोनी बैटिंग के लिए आए थे मगर पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया था. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: मोहम्मद शमी की स्विंग पड़ी सब पर भारी, 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर जमाया कब्जा
IPL 2023 Final: मैच के हीरो रवींद्र जडेजा को धोनी ने गोद में उठाया, चेन्नई के खिलाड़ियों ने इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO
IPL 2023 Final: जिसे पिच से वापस बुला लिया गया, आउट होने की दुआ करने लगे फैंस, वो फाइनल में कैसे बन गया बाहुबली