महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से तुलना पर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं उन दोनों से...

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से तुलना पर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं उन दोनों से...
विराट कोहली, नीरज चोपड़ा और महेंद्र सिंह धोनी

Story Highlights:

Neeraj Chopra : पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेडल के दावेदार नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने धोनी और कोहली से तुलना पर दिया जवाब

Neeraj Chopra : टोक्यो ओलिंपिक 2020 में देश को जैवलिन थ्रो स्पर्धा में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है. नीरज ने देश को एथलेटिक्स स्पर्धा में गोल्ड दिलाकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया. इसके बाद से नीरज चोपड़ा भारत के हीरो बन चुके हैं और वह दिग्गज एथलीटों की लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे में नीरज चोपड़ा से जब उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाक जवाब दिया.

नीरज चोपड़ा ने क्या कहा ?


नीरज चोपड़ा ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा,

अगर आप अपने खेल का सम्मान करते हैं और उससे पूरी तरह से संतुष्ट हैं तो बाकी किसी चीज का कोई मतलब या महत्व नहीं है. दोहा डायमंड लीग में मुझसे पूछा गया कि मैं भारत में कितना लोकप्रिय हूं. मैंने कभी भी खुद की तुलना विराट कोहली या एमएस धोनी जैसे लोगों से करने की कोशिश नहीं की, क्योंकि मैं भारत में अपनी वास्तविकता को बहुत अच्छे से जानता हूं.

 

ओलिंपिक के बाद लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया. लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि एक क्रिकेटर की तुलना में मेरी लोकप्रियता में काफी अंतर है. देश के हर एक गली मोहल्ले में क्रिकेट खेलते हैं. ये ऐसा नहीं है कि लोग जैवलिन थ्रो का अभ्यास एक ही तरह से करते जा रहे हैं. मैं अपने खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं लेना चाहता, मैं चाहता हूं कि मेरा खेल कड़ी मेहनत और अधिक प्रयास से लोकप्रिय बने.

 

 

नीरज चोपड़ा की बात करें तो पूरी दुनिया में अपने जैवलिन स्तरों से जलवा दिखाने के बाद वह अब 2024 पेरिस ओलिंपिक में तिरंगा लहराना चाहेंगे. नीरज एक बार फिर से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमकर ना सिर्फ इतिहास रचेंगे बल्कि अपना वर्चस्व भी बनाए रखना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलने के लिए कैसे हुए राजी? रिपोर्ट में सामने आई BCCI से पूरी बातचीत की सच्‍चाई

4 बॉल पर 13 रन के रोमांचक मुकाबले में सैन फ्रांसिस्‍को ने MI को हराया, हारिस रऊफ ने आखिरी गेंद पर छीनी जीत

हार्दिक पंड्या-नताशा स्टानकोविच का तलाक कंफर्म, स्टार ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, जानिए क्या वजह बताई