GT vs MI: मुंबई इंडियंस के नएनवेले बॉलर ने रोहित शर्मा की सलाह नहीं सुनी, इग्नोर कर बढ़ा आगे फिर हुई पिटाई, देखिए Video

GT vs MI: मुंबई इंडियंस के नएनवेले बॉलर ने रोहित शर्मा की सलाह नहीं सुनी, इग्नोर कर बढ़ा आगे फिर हुई पिटाई, देखिए Video
रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या दोनों मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं.

Highlights:

रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं.

हार्दिक पंड्या अब मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं.

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले से रोहित शर्मा 10 साल बाद कप्तानी से इतर भूमिका में दिखाई दिए. वे सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर इस मुकाबले में खेले. लेकिन लगातार कप्तानी करने और अनुभव के जरिए वे कई मौकों पर साथी खिलाड़ियों और हार्दिक पंड्या को टिप्स देते दिखाई दिए. लेकिन एक मौका ऐसा आया जब पहली बार मुंबई की ओर से खेल इंग्लिश तेज गेंदबाज ल्यूक वुड ने उनकी सलाह पर ध्यान नहीं दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

 

GT vs MI IPL 2024 Scorecard

 

रोहित की अनदेखी की मामला दूसरे ओवर का है. यह ओवर वुड फेंक रहे थे. तब ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे थे. वुड की पहली तीन गेंद में केवल दो रन गए. चौथी गेंद को साहा सही से खेल नहीं पाए और वह पिच पर ही थम गई. वुड ने इसे पकड़ा और बॉलिंग के लिए जाने लगे. इसी दौरान रोहित शर्मा मिड ऑन से मिड विकेट से उनके पास दौड़कर आए. वे वुड से कुछ कहना चाहते थे लेकिन इंग्लिश गेंदबाज ने उन पर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में रोहित ताली बजाते हुए वापसी अपनी फील्डिंग पॉजीशन पर लौट गए. वुड को इसके एक गेंद बाद ही गिल ने चौका लगा दिया.

 

 

रोहित की सलाह की अनदेखी करने के बाद वुड की पिटाई हुई. उनके दूसरे ओवर में 19 रन गए. राहुल तेवतिया ने पारी के 18वें ओवर में उनकी गेंदों पर एक छक्का और दो चौके लगाए. इस दौरान वुड ने एक बीमर भी फेंकी जिस पर तेवतिया बाल-बाल बचे. यह गेंद नो बॉल दी गई.

 

वुड किसकी जगह आईपीएल 2024 में आए

 

वुड को आईपीएल 2024 ऑक्शन में किसी ने लिया नहीं था. लेकिन जेसन बेहरनडॉर्फ के बाहर होने पर वे रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई का हिस्सा बन गए. वे बाएं हाथ के पेसर हैं और पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दो ओवर फेंके और 25 रन लुटाए. उनकी गेंदों पर तीन चौके व एक छक्का लगाया. इसकी वजह से कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें पूरे ओवर नहीं कराए. 28 साल के वुड अभी तक 140 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और इनमें 147 विकेट ले चुके हैं.

 

रोहित ने लिया 99वां आईपीएल कैच

 

रोहित की बात करें तो उन्होंने फील्डिंग में एक कैच लिया. यह आईपीएल करियर का उनका 99वां कैच रहा. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में वे लॉन्ग ऑन पर भी फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए.

 

ये भी पढ़ें
GT vs MI: हार्दिक पंड्या को झेलना पड़ा फैंस का गुस्सा, मुंबई की जर्सी पहनकर उतरे तो सुननी पड़ी बूइंग, देखिए Video
GT vs MI, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या के सामने से गुजरात के मैदान में लाइव मैच के बीच गुजर गया कुत्ता, खड़े-खड़े देखते रह गए कप्तान, Video हुआ वायरल
GT vs MI, Who is Naman Dhir : कौन है नमन धीर सिंह? जिसका मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ कराया डेब्यू, क्यों कहा जाता है डेथ ओवर्स का शहंशाह