IND vs AUS : जडेजा-पुजारा का विकेट लेकर लायन ने मचाया डबल धमाल, शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ रच डाला इतिहास

IND vs AUS : जडेजा-पुजारा का विकेट लेकर लायन ने मचाया डबल धमाल, शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ रच डाला इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही पिच ने स्पिनरों को अपना बना लिया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पिच ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का साथ दिया. जिसका आलम यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने पहले दिन के पहले सेशन के अंत तक तीन विकेट चटकाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले. जिस कड़ी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को भी पछाड़ डाला है. 

 

पुजारा को 12वीं बार बनाया शिकार

 

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने सबसे पहले टीम इंडिया के नंबर तीन के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को एक रन पर ही अपनी फिरकी से क्लीन बोल्ड कर डाला. इस तरह पुजारा लायन की गेंद पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 12वीं बार आउट हुए. जबकि इतने ही बार उन्हें टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन भी आउट कर चुके हैं.

 

लायन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

 

इस तरह पुजारा को आउट करने के बाद भी लायन नहीं माने और उन्होंने बाद में रवींद्र जडेजा को कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा एशियाई सरजमीं और लायन का 128वां शिकार बने और उनके विकेट के साथ ही नाथन लायन ने शेन वॉर्न को पछाड़ डाला. शेन वॉर्न के नाम एशिया में 127 विकेट थे. जबकि लायन अब 128वां विकेट लेकर एशियाई सरजमीं पर सबसे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं.

 

एशियाई सरजमीं पर सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज :-  


नाथन लायन - 129 विकेट (27 टेस्ट)
शेन वॉर्न - 127 विकेट (25 टेस्ट)
डेनियल विटोरी - 98 विकेट (21 टेस्ट)
डेल स्टेन - 92 विकेट (22 टेस्ट)
जेम्स एंडरसन - 82 विकेट (28 टेस्ट)
कर्टनी वॉल्श - 77 विकेट (17 टेस्ट)

 

84 रन पर भारत के गिरे 7 विकेट

 

वहीं जडेजा को आउट करने के बाद लायन ने फिर से जलवा दिखाया और इस बार टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को 17 रन पर चलता कर डाला. इस तरह लायन ने एशियाई सरजमीं पर 129वां विकेट भी चटका डाला. टीम इंडिया ने दिन के पहले सेशन तक 7 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना डाले हैं. भारत के लिए अभी क्रीज पर अक्षर पटेल छह रन तो अश्विन एक रन बनाकर नाबाद टिके हुए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : इंदौर की पिच पर स्पिनरों का हाहाकार, 68 गेंद पर आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन, मुश्किल में भारत!

IND VS AUS : इंदौर टेस्ट की पहली 4 गेंदों पर दो बार आउट हुए रोहित शर्मा, फिर भी नहीं गए पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया से हुई बड़ी चूक