न्न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) मुश्किल में फंस सकते हैं. उन पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास मैच में अंपायर ने उनके खिलाफ बॉल टेंपरिंग की रिपोर्ट की. निकोल्स पर न्यूजीलैंड क्रिकेट की आचार संहिता को तोड़ने का आरोप लगा है. कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच खेले गए प्लंकेट शील्ड मैच की टीवी फुटेज में निकोल्स छोर बदलते वक्त निकोल्स हेलमेट पर बॉल को रगड़ते हुए नजर आए.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि हेनरी निकोल्स पर हेगले ओवल में कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच प्लंकेट शील्ड मैच के तीसरे दिन संहिता के नियम 3.1, अनुच्छेद 1.15 के कथित उल्लंघन की रिपोर्ट की गई है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि मामला फर्स्ट क्लास क्रिकेट के कमिशनर को भेज दिया गया है. सुनवाई के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. यह मामला तब सामने आया जब एक तरफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत हासिल की और चौथे स्थान पर अपना स्थान मजबूत करते हुए सेमीफाइनल की दावेदारी भी ठोक दी.
निकोल्स ने ठोका शतक
मुकाबले की बात करें तो निकोल्स ने अपनी टीम कैंटरबरी की 8 विकेट से जीत में बड़ा योगदान दिया था. पहले तो कैंटरबरी ने ऑकलैंड को पहली पारी को 271 रन पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद कैंटरबरी ने 9 विकेट पर 413 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. निकोल्स ने 120 रन की शानदार पारी खेली. ऑकलैंड दूसरी पारी में भी 256 रन ही बना पाई. जिससे कैंटरबरी को 61 रन का टारगेट मिला और कैंटरबरी ने 2 विकेट के नुकसान पर इस टारगेट को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही कैंटरबरी 6 टीमों के टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर आ गई है.