WC 2023, ENG vs NZ : न्यूजीलैंड की 4 साल पुरानी बदले की आग में भस्म हुआ इंग्लैंड, रवींद्र-कॉनवे के विस्फोटक शतकों ने वर्ल्ड चैंपियन को 9 विकेट से रौंदा

WC 2023, ENG vs NZ : न्यूजीलैंड की 4 साल पुरानी बदले की आग में भस्म हुआ इंग्लैंड, रवींद्र-कॉनवे के विस्फोटक शतकों ने वर्ल्ड चैंपियन को 9 विकेट से रौंदा
डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र

Highlights:

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड को रौंदाडेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने डेब्यू मैच में उड़ाए शतकन्यूजीलैंड ने अंग्रेजों से चार साल पुराना हिसाब किया बराबर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में मिलने वाली हार का बदला न्यूजींलैंड ने इंग्लैंड से चार साल बाद बखूबी लिया. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में इंग्लैंड के सामने 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के डेवोन कॉनवे (152 रन नाबाद) और रचिन रवींद्र (122 रन नाबाद) ने शतकों से इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड सबसे बड़ी साझेदारी निभाकर अपनी टीम को 36.2 ओवर में ही 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिला डाली. जिससे साल 1996 के 27 साल बाद भी अहमदाबाद के मैदान में वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड का इंग्लैंड के सामने दबदबा बरकरार है. साल 1996 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भी अहमदाबाद में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर अपने नाम कर किया था. वहीं दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की शुरात खराब रही और अब उनकी टीम 10 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी. जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी उठाने का बिगुल बजा डाला है. न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट मैट हेनरी ने लिए जबकि इंग्लैंड के लिए रूट ने भी 77 रन बनाए थे.

रवींद्र और कॉनवे का कमाल 


इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और इंग्लैंड के लिए पारी का दूसरा ओवर लेकर आए सैम करन ने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को गोल्डन डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा डाला. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों को रचिन रवींद्र और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने विकेट के लिए तरसा डाला. रवींद्र और कॉनवे ने अहमदाबाद की पिच से तालमेल बिठाया और इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी आगे बढाया. रवींद्र ने तूफानी शुरुआत की और 36 गेंदों में ही 7 चौके व तीन छक्के से वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में पहली फिफ्टी जड़ डाली. जबकि डेवोन कॉनवे ने भी रवींद्र के ही बराबर 36 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से फिफ्टी पूरी की.

 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

118 रन में इंग्लैंड के गिरे 4 विकेट 


अहमदाबाद के मैदान में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 94 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें जॉनी बेयरस्टो (33 रन), डेविड मलान (14 रन) और हैरी ब्रूक (25 रन) पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद जो रूट का साथ निभाने मोईन अली आए लेकिन वह भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. 17 गेंद में एक चौके से 11 रन बनाकर मोईन न्यूजीलैंड के फिलिप्स का शिकार बन गए. जिससे इंग्लैंड के 118 रन तक चार विकेट गिर चुके थे.


जो रूट का गरजा बल्ला 


कप्तान जोश बटलर और पूर्व कप्तान रूट के बीच 5वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई. जिससे इंग्लैंड शुरुआती चार झटकों से उबर सका. तभी बटलर 42 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 43 रन बनाकर चलते बने. जबकि दूसरे छोर पर आकर्षक शॉट्स खेलने वाले रूट भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. रूट 86 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 77 रन ही बना सके. जबकि इंग्लैंड के लिए अंत में लियाम लिविंगस्टोन (20 रन) के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके. जिससे इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 282 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट तेज गेंदबाज मैट हेनरी जबकि दो-दो विकेट मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने चटकाए. इतना ही नहीं इंग्लैंड के सभी 11 बल्लेबाजों ने मिलकर 10 या उससे अधिक रन बनाए. जो वनडे क्रिकेट में अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गया. ऐसा पहली बार हुआ जब वनडे मैच में किसी टीम के सभी खिलाड़ियों ने 10 या उससे अधिक रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WC 2023, ENG vs NZ : डेवोन कॉनवे ने ठोका करिश्माई शतक, क्या अब न्यूजीलैंड बनेगा वर्ल्ड चैंपियन? 2007 से जारी ये संयोग

ENG vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच से पांच सुपरस्टार खिलाड़ी बाहर, चार चोटों के शिकार, जानिए कौन-कौन नहीं दिखेगा