टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम सेलेक्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम और खिलाड़ियों को लेकर दोनों ने कई अहम सवालों के जवाब दिए. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही था कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी. इसपर रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास सभी ऑप्शन हैं.
विराट भी कर सकते हैं ओपनिंग?
रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 का जवाब देते हुए कहा कि, हमारे पास सभी ऑप्शन हैं. मैं पहले वेस्टइंडीज जाऊंगा और फिर पता करूंगा कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं. मैं कभी न्यूयॉर्क नहीं गया. ऐसे में मुझे नहीं पता कि वहां की पिच कैसी होगी. रोहित शर्मा ने आगे बताया कि आपको ये समझना होगा कि जिस तरह से पिचें होंगी उसी तरह से हम कॉम्बिनेशन भी खिलाएंगे. एक चीज जिसपर हमारा सबसे ज्यादा फोकस है वो है मिडिल ओवर में हिटिंग. रोहित शर्मा ने ऑप्शन्स को लेकर ये संकेत दे दिया है कि वो विराट कोहली से भी ओपनिंग करवा सकते हैं. हर फैसला कंडीशन को देखकर लिया जाएगा.
प्लेइंग 11 में किसी की कोई गारंटी नहीं
रोहित शर्मा ने कहा कि हमारा टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और फिलहाल सबकुछ परफेक्ट है. हमें बस कोई ऐसा चाहिए था जो मिडिल ओवरों में हिटिंग कर सके. वो बिना गेंदबाज की चिंता के बल्लेबाजी कर सके. ऐसे में हमने इसके लिए शिवम दुबे को चुना है. रोहित ने यहां ये भी कहा कि प्लेइंग 11 को लेकर किसी की कोई गारंटी नहीं है. हम पहले कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे जिसके बाद हम प्लेइंग 11 को लेकर फैसला लेंगे.
ये भी पढे़ं