बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने आईसीसी से की शिकायत, अपने खिलाड़ियों से गलत बर्ताव का लगाया आरोप

बड़ी खबर: वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तान ने आईसीसी से की शिकायत, अपने खिलाड़ियों से गलत बर्ताव का लगाया आरोप
हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच अहमदाबाद में खेला गया था.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजिंग कमिटी के मुखिया जका अशरफ वर्ल्ड कप के लिए भारत आए थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी पत्रकारों के वीजा में देरी और फैंस की गैरमौजूदगी को लेकर आईसीसी से शिकायत की. पीसीबी ने 17 अक्टूबर को इस बारे में आधिकारिक तौर पर शिकायत की. उसने अपनी शिकायत में भारत-पाकिस्तान मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की तरफ फैंस के अशोभनीय बर्ताव को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और आईसीसी से शिकायत की है. अभी आईसीसी की ओर से इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं आई है. भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला गया था. इसे देखने के लिए पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के मुखिया जका अशरफ भी आए थे.

 

भारत से मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय फैंस ने काफी परेशान किया. बाबर आजम को टॉस के वक्त बूइंग सहनी पड़ी तो मोहम्मद रिजवान जब आउट होकर जा रहे थे तब कुछ दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था. इसके सामने आने के बाद भारतीय दर्शकों के रवैये की आलोचना हुई थी. माना जा रहा है कि पीसीबी ने इस घटना की शिकायत भी की है.

 

वर्ल्ड कप मैच देखने भारत आए थे अशरफ

 

अशरफ 16 अक्टूबर को भारत से वापस पाकिस्तान चले गए थे. उन्होंने बोर्ड के कुछ सीनियर अधिकारियों के साथ कई मीटिंग की थी. इसके बाद खबर आई थी कि पाकिस्तान की ओर से कुछ घटनाओं को लेकर शिकायत की जाएगी. कहा गया था कि जका अशरफ भारत के खिलाफ मैच के दौरान अहमदाबाद में थे और कुछ घटनाओं से नाराज हैं. हालांकि भारतीय क्रिकेट अधिकारियों ने उनकी अच्छी मेहमानवाजी की थी.

 

 

भारत से मैच को लेकर पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने दर्शकों के बर्ताव और टीम पर उसके प्रभाव की बात की थी. उन्होंने कहा था कि मैच में दिल दिल पाकिस्तान नहीं बजा. साथ ही यह आईसीसी इवेंट की बजाए बीसीसीआई इवेंट और किसी द्विपक्षीय सीरीज की तरह लगा. इस बयान के बाद आईसीसी ने आयोजन को लेकर रिव्यू करने की बात कही थी. 

 

भारत-पाक मैच में मौजूद थे 5 पाकिस्तानी पत्रकार

 

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान गिने-चुने फैंस पाकिस्तानी फैंस ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिखाई दिए. ये भी वह थे जो अब पाकिस्तान के बजाए दूसरे देशों के नागरिक बन गए. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पांच पत्रकारों को वीजा मिला और वह इसे कवर करने के लिए अहमदाबाद में मौजूद रहे. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पीटीआई से कहा था, ‘हम वाघा-अटारी सीमा से भारत आए और फिर अमृतसर से हमने अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी. हमें शहर आधारित वीजा मिला है. हमें उन शहरों का ही वीजा मिला है जहां पाकिस्तान के मुकाबले है.’ 

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023: पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत से हार के बाद पड़े बीमार, तीन को हुआ बुखार, ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले बढ़ी मुसीबत

मोहम्मद रिजवान की टीम ने लिया ऐतिहासिक फैसला, दीपक चाहर की मदद करने वाली महिला क्रिकेटर को बनाया बॉलिंग कोच