क्रिकेटर्स अक्सर यह कहते हुए सुने जाते हैं कि उन्हें उनके खेल को लेकर बहुत सारी टिप्स मिलती हैं. उन्हें ट्रेवल के दौरान, लिफ्ट या रेस्तरां में भी आकर लोग खेल में सुधार की बातें कह देते हैं. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भी ऐसी ही एक घटना साझा की है. उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल हारने के बाद उन्हें एक जलेबी वाले ने भी सलाह दी थी. इस पर नसीम ने मजेदार तरीके से मामले को संभाला और जलेबी वाले को चुप कराया.
नसीम ने कहा कि फाइनल का जो नतीजा आया था उससे वह टूटे हुए थे. इसके बाद वह उत्तरी पाकिस्तान में अपने घर निचला दीर पहुंचे. यहां आने के दो दिन बाद घर के बाहर जलेबी बेचने वाले एक चाचा उन्हें बॉलिंग को लेकर टिप्स देने लगे. नसीम ने क्रिकेट मंथली से कहा,
मेरे घर के बाहर एक शख्स जलेबी बेचा करते थे. वह मुझे सलाह देने लगे कि फाइनल में मैंने क्या गड़बड़ की. मुझे हंसी आ गई और मैंने उनसे कहा, अंकल जी, दो साल से मैं आपसे जलेबी खरीद रहा हूं, क्या मैंने आपसे कहा कि जलेबी की शक्ल खराब है या आप अच्छी नहीं बना रहे. हम इंसान हैं और गलतियां करते हैं, आप भी गलतियां करते हैं. तो हमें भी माफ कर दो ना.
ये भी पढ़ें
भारत T20 World Cup में 2007 के बाद से खाली हाथ, तीन बार सुपर-8, दो बार सेमीफाइनल और एक बार ग्रुप स्टेज से हुआ बाहर
कौन हैं T20 World Cup 2024 के वो चार खास खिलाड़ी, जिसमें तीन वर्ल्ड चैंपियन तो एक का क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर रोहित शर्मा सहित इन 13 भारतीय खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?