PAK vs BAN : पाकिस्तान शाहींस का वनडे कप्तान बना ये धुरंधर, जानिए कबसे होगा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आगाज?

PAK vs BAN : पाकिस्तान शाहींस का वनडे कप्तान बना ये धुरंधर, जानिए कबसे होगा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आगाज?
2022 टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच के दौरान शॉट खेलते मोहम्मद हारिस

Story Highlights:

PAK vs BAN : पाकिस्तान शाहींस और बांग्लादेश-ए के बीच होगी वनडे सीरीजPAK vs BAN : पाकिस्तान शाहींस टीम का हुआ ऐलान

PAK vs BAN : पाकिस्तान की टीम शान मसूद की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान-ए यानि पाकिस्तान शाहींस की वनडे टीम का ऐलान किया. पाकिस्तान शाहींस और बांग्लादेश-ए के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस टीम में बाबर आजम सीनियर खिलाड़ी होने के नाते शामिल नहीं है जबकि युवा खिलाड़ी मोहम्मद हारिस को पाकिस्तान शाहींस का कप्तान चुना गया है.


12 खिलाड़ी हुए रिटेन  


पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने 12 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा, जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में भी खेले थे. इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर महरान मुमताज और लेफ्ट हैंड बैटर अजान अवैस को टीम में शामिल किया गया है.


पाकिस्तान शाहींस की कप्तानी करने को लेकर मोहम्मद हारिस ने कहा,

पाकिस्तान शाहींस खिलाड़ियों के लिए लगातार दो व्हाइट बॉल सीरीज में कप्तानी का मौका पाने का यह शानदार अवसर है. टीम का कप्तान होने के नाते मैं टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने और सीरीज जीतने की पूरी कोशिश करूंगा, जो घरेलू मैदान पर खेलते हुए हमारे लिए बहुत सम्मान की बात होगी.

 

 

पाकिस्तान शाहींस टीम : मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल फसीह, अराफात मिन्हास, अज़ान अवैस, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुबासिर खान, ओमैर बिन यूसुफ और उस्मान खान.

 

बांग्लादेश 'ए' टीम : तौहीद ह्रदय (कप्तान), अनामुल हक, हसन मुराद, जेकर अली, महेदी हसन, महिदुल इस्लाम (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, मोसाद्देक हुसैन, रेजाउर रहमान राजा, रिशद हुसैन, रुयेल मिया, सैफ हसन, सौम्य सरकार, तंजीम हसन साकिब.

 

ये भी पढ़ें :- 

'वो लालची आदमी है', इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने श्रीलंका पर जीत के बाद जो रूट को लेकर ये क्या कह दिया ?

Joe Root : इंग्लैंड के लिए ऐसा करने बने वाले पहले बैटर बने जो रूट, सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ पांच कदम दूर ये जांबाज

IPL 2025 सीजन से पहले आशीष नेहरा क्या शुभमन गिल वाली गुजरात से हो जाएंगे अलग ? सामने आई बड़ी अपडेट