T20 World Cup 2024: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई? जानिए पूरा गणित

T20 World Cup 2024: भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई? जानिए पूरा गणित
T20 World Cup 2024 में मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Story Highlights:

T20 World Cup 2024: भारत ने पाकिस्तान को छह रन से हराया

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान की टीम के पास अभी भी सुपर-आठ में जाने का मौका

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के सामने जैसे ही पाकिस्तान को छह रन से हार मिली. उसके बाद से पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की चर्चा जारी है. ऐसे में लगातार दो मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान की टीम कैसे अगले दौरे यानि सुपर-आठ में जगह बना सकती है. इसका समीकरण भी सामने आ गया है.

पाकिस्तान किस स्थान पर है ?

 

दरअसल, अमेरिका के सामने सुपर ओवर और भारत के सामने छह रन से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में -0.150 के नेट रन रेट से चौथे पायदान पर काबिज है. जबकि दो मैच में दो हार के साथ आयरलैंड की टीम सबसे निचले पांचवें स्थान पर काबिज है. अब पाकिस्तान की टीम को अगर सुपर आठ में जगह बनानी है तो उसे बाकी दो मैच हर हाल में जीतने होंगे.

अमेरिका के पास बड़ा मौका

 

वहीं अगर अमेरिका की टीम भारत से हार भी जाती है लेकिन उसने अगर आयरलैंड के सामने मैच में जीत कर ली तो फिर पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगी और उसे घर वापसी से कोई नहीं रोक सकेगा. उस सूरत में भारत के साथ अमेरिका की टीम सुपर-आठ  में जगह बनाएगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत से हार के बाद बाबर आजम का छलका दर्द, बताया पाकिस्तानी टीम से कहां हुई सबसे बड़ी गलती

IND vs PAK : टीम इंडिया ने 119 रन में बांधा पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर, रोमांच-विवाद से भरपूर मैच में लगाया जीत का सत्ता

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस बंदूक से फैंस को बांटी गई टी-शर्ट, न्यूयॉर्क से सामने आया ये दिलचस्प Video