पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हराने के इरादे से उतरी श्रीलंकाई टीम में एमएस धोनी के धुरंधर की वापसी हो गई है. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप के 8वें मैच में आमने-सामने है. टॉस श्रीलंका ने जीता और कप्तान दासुन शनाका ने पहली बल्लेबाजी का फैसला लिया. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग में एक-एक बदलाव किया. पाकिस्तान में फखर जमां की जगह अब्दुला शफीक की एंट्री हुई है. बाबर का कहना है कि वर्ल्ड कप में उनका श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं श्रीलंका ने रजिता की जगह महीश तीक्षणा को मौका दिया गया. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के मिस्ट्री स्पिनर तीक्षणा पूरी तरह से फिट हो गए हैं. अब वो अपनी नेशनल टीम श्रीलंका के लिए कमाल करने को तैयार हैं. तीक्षणा श्रीलंका के पहले वर्ल्ड कप मैच में नहीं खेले थे. एशिया कप के दौरान वो चोटिल हो गए थे. वो हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे. उनकी गैरमौजूदगी में श्रीलंकाई गेंदबाजों की पहले मैच में जमकर पिटाई हुई थी और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे स्कोर बना दिया था. साउथ अफ्रीका ने दिल्ली में 428 रन बना दिए थे. हालांकि अब वो मैदान पर लौट आए हैं और उनकी वापसी से श्रीलंका का अटैक काफी मजबूत हो गया है.
हाईवोल्टेज टक्कर
दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की करें तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 7 बार श्रीलंका को हराया है, मगर पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले पिछले छह वनडे मैच गंवााए है. ऐसे में ये मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. पिछले महीने ही श्रीलंका ने एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचने से रोक दिया था. दोनों के लिए वो मुकाबला करो या मरो जैसा था. अब श्रीलंका की नजर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर पहली जीत हासिल करने पर है.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुला शफीफ, इमान उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका, दुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, दिलशान मधुशंका
ये भी पढ़ें:-