आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) के बीच खेले जाने वाले मैच में क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने शक्त जड़कर फिर से कहर बरपा डाला. डी कॉक इन दिनों कातिलाना फॉर्म में हैं और वर्ल्ड कप 2023 के लगातार दूसरे मैच में उन्होंने शतक जड़कर इतिहास रच डाला. अब वह साउथ अफ्रीका के लिए वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दो मैचों में दो शतक जड़ने वाले एबी डिविलियर्स के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं 30 साला के हो चुके डी कॉक अपने वनडे करियर का आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट से पहले ही डी कॉक ने ऐलान कर दिया था कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. जिससे डी कॉक अपने करियर के अंतिम मैच खेल रहे हैं.
क्विंटन डी कॉक का धमाकेदार शतक
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजी करने आए क्विंटन डी कॉक ने शुरू से आकर्षक शॉट्स लगाए. हालांकि साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा 55 गेंदों में दो चौके से 35 रन बनाकर चलते बने. मगर दूसरे छोर पर डी कॉक ने बल्ले से तबाही जारी रखी और अपने करियर के आखिरी वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में उन्होंने 90 गेंदों पर आठ चौके और 5 छक्के से 100 रन पूरे कर डाले. इस तरह डी कॉक ने अपने वर्ल्ड कप करियर का लगातार दूसरा शतक जड़ा. इससे पहले डी कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ 100 रनों की पारी खेली थी.
डिविलियर्स के क्लब में हुए शामिल
इस तरह वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने के साथ वह फाफ डुप्लेसी, हर्शल गिब्स और हाशिम अमला जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए, जबकि लगातार दो शतक जड़ने वाले एबी डिविलियर्स के बाद वह दूसरे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने हैं. जबकि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 109 रन की पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक पहले विकेटकीपर बन गए हैं.
वर्ल्ड कप में क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन :-
2015 - 8 पारियों में 0 शतक
2019 - 9 पारियों में 0 शतक
2023 - 2 पारियों में 2 शतक
311 रन बना सकी साउथ अफ्रीका
हालांकि शतक के बाद डी कॉक ज्यादा देर नहीं टिक सके और 106 गेंदों में 8 चौके व 5 छक्के से 109 रन बनाकर चलते बने. डी कॉक के बाद एडन मार्करम ने 44 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 56 रनों की पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 311 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-