टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सफर पूरा हो गया. उनका कार्यकाल इस टूर्नामेंट तक का ही था. भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर 17 साल बाद दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता. साथ ही 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म किया. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद द्रविड़ ने कहा कि वे अब बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें नई नौकरी की तलाश है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह मजेदार प्रतिक्रिया दी.
द्रविड़ 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बने थे. उनके रहते भारत ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले और एक जीता. साथ ही एक बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी खेला. बारबडोस में साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद द्रविड़ ने भविष्य को लेकर कहा,
मैं इस जीत से मूव ऑन कर जाऊंगा. मेरा मतलब है कि अगले सप्ताह मेरे जीवन पहले जैसा ही रहेगा. मैं बेरोजगार हो जाऊंगा बस यही अंतर आएगा. अगले सप्ताह मेरे पास काम नहीं होगा कोई ऑफर्स है तो बताएं. लेकिन यह शानदार पल है.
द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कार्यकाल 2023 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो रहा था. लेकिन बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था. इससे पहले द्रविड़ भारतीय अंडर 19 टीम के कोच रहे हैं. इस भूमिका में उन्होंने 2018 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया था. फिर वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुखिया हो गए थे. यहां से उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली थी.
क्या आईपीएल टीम से जुड़ेंगे द्रविड़
द्रविड़ इससे पहले आईपीएल में भी कोच और मेंटॉर के तौर पर नज़र आ चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ वे इस भूमिका में दिखे थे. माना जा रहा है कि वे आने वाले समय में फिर से किसी आईपीएल फ्रेंचाइज के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा था कि वे अभी कुछ समय परिवार के साथ वक्त बिताएंगे और अपने बच्चों के साथ काम करेंगे. उनके दोनों बेटे क्रिकेटर हैं और एज लेवल टूर्नामेंट्स में खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें
बड़ा खुलासा: रोहित शर्मा-विराट कोहली को संन्यास से मनाने की हुई कोशिश, सूर्या ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात, क्यों नहीं माने दिग्गज
IND vs SA फाइनल में बड़ी गड़बड़ी का आरोप, सूर्यकुमार यादव के कैच पर डेविड मिलर को मिलना चाहिए था छक्का? साउथ अफ्रीकी फैंस का बवाल
IND vs SA Final: मैच विनिंग कैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने जीता बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड, ड्रेसिंग रूम में इस खास शख्स ने पहनाया मेडल