भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर का सनसनीखेज कैच लपका और इससे टीम इंडिया की जीत तय हुई. लॉन्ग ऑफ और लॉन्ग ऑन के बीच उन्होंने लंबी दौड़ लगाते हुए चतुराई से कैच पकड़ा. तब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए छह गेंद में 16 रन चाहिए थे. लेकिन मिलर के आउट होने से भारत का पलड़ा भारी हो गया. इस बीच सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीकी फैंस आरोप लगा रहे हैं कि सूर्या ने जब कैच पकड़ा तब बाउंड्री रोप्स पीछे खिसकी हुई थी और मिलर को छह रन मिलने चाहिए थे. अभी तक आईसीसी की तरफ से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
साउथ अफ्रीकी फैंस सूर्या के कैच लपकने की घटना का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. इसमें दिखाई देता है कि बाउंड्री रॉप्स के आगे एक सफेद सी लाइन का निशान होता है. यह वैसा ही है जैसा रॉप्स के रहने पर घास पर निशान होता है. दावा किया जा रहा है कि रॉप्स पीछे हो रखी और जहां सफेद लाइन का निशान था वह मूल बाउंड्री लाइन थी. अगर रॉप्स वहां पर होती तो मिलर ने जो शॉट लगाया उससे साउथ अफ्रीका को छह रन मिलते.
इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मसले पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने कहा कि सूर्या का कैच सही था और पूरे मैच में बाउंड्री रॉप्स वहीं पर थी जहां इस कैच के दौरान दिख रही है. साथ ही यह भी देखा गया कि बाउंड्री रॉप्स के हिलने पर क्रिकेट के नियम क्या कहते हैं.
क्या हैं बाउंड्री रॉप्स के नियम
क्रिकेट नियम 19.3 बाउंड्री रॉप्स की व्याख्या करता है. इसके तहत अगर किसी ठोस चीज के जरिए बाउंड्री को तय किया जाता है और वह हिल जाती है तब ऑरिजनल पॉजीशन को ही बाउंड्री माना जाएगा. जितना जल्दी संभव हो सके उतना जल्दी उस ठोस चीज को को ऑरिजनल जगह पर लाया जाएगा. अगर बाउंड्री को तय करने वाली कोई चीज मैदान के अंदर आ जाती है उसे फौरन हटाया जाएगा. अगर खेल चल रहा है तो गेंद के डेड होने के बाद ऐसा किया जाएगा.
इस नियम से साफ है कि बाउंड्री रॉप्स हिलने पर भी जो उसकी असल जगह होगी वही बाउंड्री रॉप्स होगी. इसका मतलब है कि अगर सूर्या के कैच के दौरान बाउंड्री पीछे गई तो मिलर को छक्का मिलना चाहिए. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि क्या बाउंड्री रॉप्स पीछे खिसकी थी या फिर वीडियो में जहां वह दिख रही है वही उसकी ऑरिजनल जगह है. यह साफ नहीं है. हालांकि मैच देखने के दौरान दिखाई देता है कि जहां कैच लपका गया वहां बाउंड्री रॉप्स में किसी तरह की बाधा नहीं आई थी. इससे सूर्या का कैच वैलिड था.
ये भी पढ़ें
विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video
बड़ा खुलासा: रोहित शर्मा-विराट कोहली को संन्यास से मनाने की हुई कोशिश, सूर्या ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात, क्यों नहीं माने दिग्गज
वर्ल्ड चैंपियन कोच बनने के बाद सामने आया सालों से दिल में दबा राहुल द्रविड़ का दर्द, कहा- मैं किस्मतवाला नहीं था लेकिन...