राहुल तेवतिया ने मचाया तूफान, 7वें नंबर पर उतर ठोके 99 रन फिर किए 3 शिकार, दिल्ली का निकला दम

राहुल तेवतिया ने मचाया तूफान, 7वें नंबर पर उतर ठोके 99 रन फिर किए 3 शिकार, दिल्ली का निकला दम
राहुल तेवतिया आईपीएल में लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे.

Highlights:

राहुल तेवतिया ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिए.

हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार पांचवीं जीत हासिल की.

राहुल तेवतिया ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा को दिल्ली पर 53 रन की शानदार जीत दिला दी. उन्होंने 99 रन की जबरदस्त पारी खेलने के बाद तीन विकेट भी चटकाए जिससे दिल्ली 293 रन का पीछा करते हुए 240 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से हिम्मत सिंह ने 80 और जोंटी सिद्धू ने 55 रन की पारियां खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का योगदान नहीं मिलने से टीम लक्ष्य से चूक गए. हरियाणा के 293 तक पहुंचने में बड़ा योगदान राहुल तेवतिया का रहा. उन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर 70 गेंद में 10 चौकों व पांच छक्कों से सजी नाबाद पारी खेली. उनके व सुमित कुमार (55) के बीच सातवें विकेट के लिए 128 रन की अटूट साझेदारी हुई. हरियाणा ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की जबकि दिल्ली को पांच मैच में तीसरी शिकस्त मिली.

 

अहमदाबाद में ग्रुप सी के मुकाबले में हरियाणा ने पहले बैटिंग करते हुए 28 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. अंकित कुमार बिना खाता खोले आउट हुए तो युवराज सिंह पांच रन बना सके. हिमांशु राणा ने चार चौकों से 19 रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान अशोक मेनारिया (40) और युवा ऑलराउंडर निशांत सिंधु (68) ने पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. 11 चौकों से सजी पारी खेलने के बाद निशांत आउट हो गए. कीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा का खाता नहीं खुला. मेनारिया दो चौकों व एक छक्के से सजी पारी खेलने के बाद आउट हुए. 

 

165 रन पर छठा विकेट गंवाने के बाद हरियाणा मुश्किल में लग रहा था. लेकिन तेवतिया और सुमित ने मिलकर गजब का पलटवार किया. इन दोनों ने इशांत शर्मा और नवदीप सैनी जैसे पेसर्स का शानदार तरीके से सामना करते हुए मनमाने तरीके से रन जुटाए. सुमित की पारी में चार छक्के व इतने ही चौके रहे. दिल्ली की ओर से नवदीप और हर्ष त्यागी को दो-दो विकेट मिले.

 

दिल्ली को मिडिल ऑर्डर ने डुबोया

 

रनों का पीछा करते हुए दिल्ली ने शुरुआत अच्छे अंदाज में की. प्रियांश आर्य हालांकि दो रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन जोंटी के अर्धशतक से टीम दो विकेट पर 117 रन तक पहुंच गई. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में हिम्मत के अलावा कोई नहीं टिक सका. कप्तान यश धुल (19), अनुज रावत (9), ललित यादव (25) बड़ी पारियां नहीं खेल सके. यह सब तेवतिया के अलावा अंशुल कंबोज और हर्षल पटेल की कमाल की बॉलिंग से हुआ. तीनों को तीन-तीन विकेट मिले. 

 

ये भी पढ़ें

अर्जुन तेंदुलकर का कोहराम, विकेटों का लगाया 'चौका', गोवा को 232 रन की दिलाई धमाकेदार जीत
SRH ने जिसे नाकाबिल समझ किया रिलीज, उसी ने 14 चौके-8 छक्के से ठोके 144 रन, जम्मू एंड कश्मीर को मिली 182 रन की जीत
11 छक्के, 11 चौके, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले क्रिकेटर की विध्वंसक बैटिंग, ठोका आतिशी शतक फिर भी उमेश यादव की टीम से मिली शिकस्त