Rajasthan Royals IPL 2024 Schedule: लखनऊ के खिलाफ घर पर राजस्थान खेलेगी पहला मुकाबला, जानें हर मैच का शेड्यूल

Rajasthan Royals IPL 2024 Schedule: लखनऊ के खिलाफ घर पर राजस्थान खेलेगी पहला मुकाबला, जानें हर मैच का शेड्यूल
ट्रेनिंग सेशन के दौरान फोटो के लिए पोज देते यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर और कुमार संगकारा

Story Highlights:

Rajasthan Royals Schedule: राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मुकाबला घर पर खेलेगी

Rajasthan Royals Schedule: राजस्थान की टीम को अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. 17वें एडिशन के लिए फैंस बेहद ज्यादा उत्साहित हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में हम आपके लिए राजस्थान रॉयल्स टीम की पूरी जानकारी लेकर आए हैं. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार इतिहास बनाना चाहेगी. टीम को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है. ये मुकाबला घर पर ही दोपर 3:30 बजे से होगा. संजू सैमसन की टीम को दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से टकराना है. ऐसे में टीम कब, कहां और किसके खिलाफ अपने सभी मैच खेलेगी. चलिए जानते हैं पूरा शेड्यूल.

बता दें कि संजू सैमसन की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान आईपीएल  2023 में 5वें स्‍थान पर रही थी. जबकि वो 2022 में फाइनल में पहुंची थी, जो उसे डेब्‍यू सीजन खेलने वाली गुजरात टाइटंस से  हार का सामना करना पड़ा था. 2008 में चैंपियन बनने के बाद राजस्‍थान  की पहली बार फाइनल में पहुंची थी, मगर इसके अगले सीजन वो अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाई और उसका सफर लीग स्‍टेज में ही खत्‍म हो गया था.

राजस्थान की टीम

तारीखबनामसमयस्टेडियम
24 मार्चलखनऊ सुपर जायंट्स3:30जयपुर
28 मार्चदिल्ली कैपिटल्स7:30जयपुर
1 अप्रैलमुंबई इंडियंस7:30मुंबई
6 अप्रैलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7:30बैंगलोर

 

 

IPL में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन 
 

आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान टीम चैंपियन बनी थी. फाइनल मैच में राजस्थान ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. हालांकि इसके बाद से लेकर अभी तक राजस्थान की टीम आईपीएल चैंपियन नहीं बन सकी है. अब संजू सैमसन आईपीएल 2024 के दौरान राजस्थान के 16 सीजन से जारी खिताबी सूखे को समाप्त करना चाहेंगे.

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: 'वो तो समय बताएगा', क्या रोहित को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं? भारतीय क्रिकेटर ने खोले राज
IPL 2024: एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को RCB के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में मिलेगी हार, ये तीन कारण दे रहे हैं गवाही
टीम इंडिया के कोच बनोगे? पहली बार IPL कोचिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- राहुल द्रविड़ को लगता होगा…