Ranji Trophy quarter final schedule: रणजी ट्रॉफी 2023-24 अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट का आगाज पांच जनवरी को हुआ था, जिसमें 38 टीमें मैदान पर टकराई थी. एलीट और प्लेट ग्रुप में सात राउंड के मैच के बाद सोमवार को लीग स्टेज खत्म हो गया. जिसके बाद एलीट ग्रुप से आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची. मणिपुर और गोवा की टीम अगले सीजन के लिए फिसल कर प्लेट ग्रुप में चली गई है. जबकि अगले सीजन के लिए प्लेट ग्रुप फाइनल में पहुंचने वाली हैदराबाद और मेघालय की टीम एलीट ग्रुप में मणिपुर और गोवा की जगह लेगी.
मणिपुर की टीम एलीट ग्रुप ए में सबसे आखिरी स्थान पर रही थीं. वो एक भी मैच नहीं जीत पाई थी. वहीं गोवा ग्रुप सी में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. अब आठ टीमों के बीच 23 फरवरी से क्वार्टर फाइनल में घमासान मचने वाला है. रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला 2 मार्च से और खिताबी मुकाबला 10 मार्च से खेला जाएगा.
रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल
मैच | टीम | जगह |
क्वार्टर फाइनल 1 | विदर्भ vs कर्नाटक | नागपुर |
क्वार्टर फाइनल 2 | मुंबई vs बड़ौदा | मुंबई |
क्वार्टर फाइनल 3 | तमिलनाडु vs सौराष्ट्र | कोयंबटूर |
क्वार्टर फाइनल 4 | मध्यप्रदेश vs आंध्र प्रदेश | इंदौर |
मुंबई का एक बार फिर दबदबा
41 बार की चैंपियन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की मुंबई एक बार फिर सभी एलीट ग्रुप में सबसे प्रभावशाली टीम रही. उसने सात राउंड के बाद सबसे ज्यादा 37 अंक जुटाए. मुंबई ने पांच मुकाबले जीते, एक मैच ड्रॉ रहा, जबकि एक मैच गंवाया. ग्रुप बी में आंध्र प्रदेश की टीम मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर रही.
एलीट ग्रुप की टॉप दो टीमें
एलीट ग्रुप ए में विदर्भ 33 पॉइंट के साथ टॉप पर रही, जबकि सौराष्ट्र 29 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहा. ग्रुप सी में 28 पॉइंट के साथ टॉप पर तमिलनाडु और 27 पॉइंट के साथ कर्नाटक की टीम दूसरे स्थान पर रही. ग्रुप डील में 32 अंकों के साथ टॉप पर मध्यप्रदेश और 24 अंकों के साथ बड़ौदा की टीम दूसरे स्थान पर रही. क्वार्टर फाइनल के मुकाबले नागपुर, मुंबई, कोयंबटूर और इंदौर में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: