IND vs PAK: रवि शास्‍त्री ने पाकिस्‍तान को दिखाया आईना, बोले- शाहीन को झाड़ पर नहीं बैठाना चाहिए

IND vs PAK: रवि शास्‍त्री ने पाकिस्‍तान को दिखाया आईना, बोले- शाहीन को झाड़ पर नहीं बैठाना चाहिए
रवि शास्‍त्री का शाहीन अफरीदी पर बड़ा बयान

Story Highlights:

भारत की पाकिस्‍तान पर जीत

भारत ने वर्ल्‍ड कप (World Cup) के हाईवोल्‍टेज मैच में पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद बाबर आजम की टीम की हर जगह आलोचना हो रही है. उनकी कप्‍तानी और उनके एप्रोच पर भी सवाल खड़े हो रहे है. अब पूर्व भारतीय दिग्‍गज खिलाड़ी रवि शास्‍त्री ने पाकिस्‍तान को आईना दिखा दिया. वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान ने ऐसा माहौल बना दिया था कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) बाकी टीमों के लिए सिरदर्द बनने वाले हैं. 

शाहीन के नाम का खौफ बैठाया जा रहा था, मगर जब शाहीन मैदान पर उतरे तो उनकी गेंदों पर बल्‍लेबाजों ने जमकर रन बरसाए. भारत के खिलाफ उन्‍होंने शुभमन गिल और रोहित शर्मा का विकेट जरूर लिया था, मगर रोहित का विकेट लेने में देरी कर दी थी. पाकिस्‍तान के दिए 192 रन के टारगेट को भारत ने 30.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.  अब शाहीन के प्रदर्शन पर शास्‍त्री ने उनका माहौल बनाने वालों को जमकर सुनाया. 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

शास्‍त्री ने कहा कि शाहीन एक अच्‍छे गेंदबाज हैं. वो नई बॉल से विकेट ले सकते हैं, मगर आपको ये मानना होगा कि यदि नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं और पाकिस्‍तान के स्पिन बॉलिंग की क्‍वालिटी इस तरह की है, तब शाहीन कोई वसीम अकरम नहीं हैं. वो अच्‍छे बॉलर हैं, मगर इतना भी ज्‍यादा चढ़ाने की जरूरत नहीं है.  जब वो ठीकठाक बॉलर हैं तो बोलना भी यही चाहिए. झाड़ पर नहीं बैठाना चाहिए कि वो जबरदस्‍त हैं. वो जबरदस्‍त नहीं हैं. ये मानना पड़ेगा. 

 

ये भी पढ़ें- 
 

IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के मारने के बाद अंपायर को रोहित ने क्यों दिखाए बाइसेप्स, कहा - वो मेरे बैट पर सवाल....

IND vs PAK मैच ने ध्वस्त किए क्रिकेट देखने के सभी रिकॉर्ड्स, आईपीएल 2023 फाइनल का कीर्तिमान जमींदोज़

बाबर आजम को साथी खिलाड़ी ने ही घेरा, साथ में वर्ल्ड कप खेल चुके दिग्गज ने कहा- कप्तानी छोड़ दो