रवि शास्त्री ने लगातार दूसरा WTC Final हारने पर BCCI और टीम इंडिया पर डाला जिम्मा, कहा- IPL टीमों...

रवि शास्त्री ने लगातार दूसरा WTC Final हारने पर BCCI और टीम इंडिया पर डाला जिम्मा, कहा- IPL टीमों...

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस बात पर संशय जताया कि भविष्य में आईपीएल और इस मुकाबले के बीच अधिक समय मिलेगा. शास्त्री ने कहा यह तभी संभव होगा जब इससे जुड़े सभी हितधारकों (बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइज) के विचारों में बदलाव होगा. दी ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली 209 रन की बड़ी हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम के लिए आदर्श स्थिति यह होती कि वह कम से कम दो सप्ताह पहले इंग्लैंड पहुंचती और कुछ अभ्यास मैच खेलती.

 

शास्त्री हालांकि उनके विचारों से सहमत नहीं हुए और इसकी जिम्मेदारी खिलाड़ियों पर डाली. शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘ऐसा कभी नहीं होने वाला है. आपको यथार्थवादी बनना होगा. आपको 20 दिन तभी मिलेंगे जब आप आईपीएल से बाहर हो जाएंगे. यह आपकी पसंद की बात है.’

 

शास्त्री बोले- बीसीसीआई को आईपीएल फ्रेंचाइज से करनी होगी बात

 

शास्त्री ने यह भी संकेत दिया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को आगे का रास्ता तय करने के लिए आईपीएल टीमों के साथ बातचीत करनी होगी. उन्होंने कहा, ‘यह संस्थान पर भी निर्भर करता है. मुझे यकीन है कि बीसीसीआई भविष्य में इसकी समीक्षा करेगा. अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन आईपीएल के बाद जून के महीने में होता है तो उस सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंचने वाली फ्रेंचाइज के लिए कुछ नियम होने चाहिए.’

 

इससे पहले शास्त्री ने भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शॉट चयन की भी आलोचना की थी, जिन्होंने टीम को निराश किया. शास्त्री ने कहा, ‘पिच के व्यवहार ने मुझे हैरान किया. रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा अपने शॉट को लेकर पछता रहे होंगे. वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और खराब शॉट खेलकर आउट हुए.’

 

रोहित बोले- 20-25 दिन चाहिए थे

 

भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे जिससे उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी का समय नहीं मिला. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऐसे संकेत दिए. उन्होंने कहा, ‘इस तरह के फाइनल के लिए 20 से 25 दिन की तैयारी चाहिये. पिछली बार इंग्लैंड में हमने यही किया था और नतीजा आपने देखा. हम 2-1 से आगे थे जब अगला मैच स्थगित हुआ था. टेस्ट क्रिकेट में काफी अनुशासन की जरूरत है. सही गेंदबाजी की ताकि बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सके. लेकिन फिर शमी, सिराज, उमेश सभी अनुभवी है. वैसे आदर्श स्थिति तो यही है कि ऐसे मैच की तैयारी के लिये 20 या 25 दिन का समय मिले.’
 

ये भी पढ़ें

'विराट कोहली से उसके शॉट के बारे में पूछो, वह बोलता रहता है...', सुनील गावस्कर भारत की हार पर तमतमाए
हरभजन सिंह ने पूछा- 10 साल में हम कोई ICC Trophy क्यों नहीं जीत रहे, राहुल द्रविड़ का जवाब दिल तोड़ देगा!
रोहित शर्मा बोले- WTC Final में 3 मैच होने चाहिए, पैट कमिंस ने दिया बोलती बंद करने वाला जवाब, जानिए क्या कहा