Ravindra Jadeja ODI: भारत को वर्ल्ड कप से पहले रवींद्र जडेजा ने दिया सिरदर्द, तेजी से रन बनाना भूले, परेशान कर देंगे नंबर्स!

Ravindra Jadeja ODI: भारत को वर्ल्ड कप से पहले रवींद्र जडेजा ने दिया सिरदर्द, तेजी से रन बनाना भूले, परेशान कर देंगे नंबर्स!

Story Highlights:

साल 2023 में वनडे में 100 से ऊपर गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रवींद्र जडेजा की स्ट्राइक रेट सबसे खराब रही है.अगर 2022 से रवींद्र जडेजा के वनडे आंकड़ों को देखा जाए तो वे केवल एक बार 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं.

Ravindra Jadeja ODI Batting: भारतीय क्रिकेट टीम 17 सितंबर को एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका का सामना करने जा रही है. वर्ल्ड कप से पहले यह टूर्नामेंट काफी अहम माना जा रहा था और रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है. टॉप ऑर्डर रंग में दिखा है तो बॉलिंग में भी दम दिखा है. लेकिन एक मोर्चे पर भारत मुश्किल में दिख रहा है. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्ले से नाकाम हो रहे हैं. साल 2022 के बाद से उनका खेल हल्का रहा है. इस दौरान वे उचित योगदान नहीं दे पाए. जडेजा का रन नहीं बनाना भारत के लिए वर्ल्ड कप में मुसीबत बन सकता है.

साल 2023 में वनडे में 100 से ऊपर गेंदों का सामना करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में जडेजा की स्ट्राइक रेट सबसे खराब रही है. इस साल वे 56.79 की स्ट्राइक रेट से रन बना सके हैं. उनके बाद केएल राहुल का नंबर आता है लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 82.29 की है जो अच्छी मानी जाती है. बाकी भारतीय बल्लेबाजों में इशान किशन ने 89.38, अक्षर पटेल ने 92.30, हार्दिक पंड्या 93.93, सूर्यकुमार यादव 98.07, शुभमन गिल 103.32, रोहित शर्मा 106.65 और विराट कोहली 115.39 की स्ट्राइक रेट से साल 2023 में वनडे रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच में जडेजा के पास टीम को जिताने का मौका था. लेकिन वे सस्ते में लौट गए. आखिर में भारत बांग्लादेश से छह रन से हारा.

जडेजा की 2022 से एक बार 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट


अब अगर 2022 से जडेजा के वनडे आंकड़ों को देखा जाए तो वे केवल एक बार 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं. इस पारी में उन्होंने सात गेंद में आठ रन बनाए थे. जनवरी 2022 से लेकर अभी तक जब भी जडेजा ने 10 से ऊपर गेंद खेली है तब उनकी स्ट्राइक रेट गिरी है. इस अवधि में पांच बार ही वे 60 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बना सके हैं. अगर 70 की स्ट्राइक रेट का पैमाना रखा जाए तो दो ही बार वे ऐसा कर सके हैं. वे जिस पॉजीशन पर बैटिंग करते हैं वहां पर तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है. साल 2023 में जडेजा ने नौ पारियों में 23 की औसत से केवल 138 रन बनाए हैं. इस दौरान 45 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. इस लिहाज से उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से भारत को परेशान करेगा.

 

ये भी पढ़ें

सुरेश रैना ने क्यों कहा भारत को वनडे सीरीज में हरा देगा ऑस्ट्रेलिया, इस सूरमा को बताया टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप का एक्स फैक्टर
Indian Team: दिग्गज क्रिकेटर ने खोली टीम इंडिया की पोल, कहा- उन्हें आंकड़ों की चिंता रहती है, निडर होकर नहीं खेलते
IND vs SL Final Weather Update: बारिश के कारण रद्द हुआ फाइनल तो कौन बनेगा Asia Cup का चैंपियन?