रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज जबरदस्त तरीके से किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में हुए मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी के विकेट लिए. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में तीन विकेट लेने वाले वे दूसरे ही भारतीय स्पिनर बने. उनसे पहले 1987 वर्ल्ड कप में मनिंदर सिंह ने ऐसा किया था. उन्होंने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 34 रन देकर तीन शिकार किए थे. जडेजा पिछले 36 साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में तीन बल्लेबाजों को आउट करने वाले इकलौते भारतीय फिरकी गेंदबाज हैं.
जडेजा के पास चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने का खासा अनुभव है. आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का यह होम ग्राउंड है और जडेजा 12 साल से इस टीम का हिस्सा है. इस अनुभव का फायदा लेते हुए उन्होंने सबसे पहले स्मिथ का शिकार किया. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज को उन्होंने एक कमाल की गेंद पर बोल्ड किया. गेंद स्टंप्स की लाइन में पिच होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बल्ले को छकाते हुए स्टंप्स बिखेर गई. इस गेंद को बिना शक इस वर्ल्ड कप की अभी तक की सबसे जादुई गेंद कहा जा सकता है.
जडेजा ने अपने खेल को लेकर क्या कहा
जडेजा ने बॉलिंग को लेकर कहा, 'मैं यहां सीएसके के लिए खेलता हूं तो कंडीशंस को जानता हूं. जब मैंने पिच देखी तो सोचा कि मुझे दो से तीन विकेट लेने चाहिए. किस्मत से तीन विकेट मिल गए और मैं कफी खुश हूं. मैं स्टंप्स पर गेंदबाजी की कोशिश कर रहा था और वहां टर्न भी था. ऐसे में बॉलिंग की स्पीड में मिश्रण कर रहा था.'
ये भी पढ़ें
SA vs SL : वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 428 रन लुटाने के बाद श्रीलंका को ICC ने क्यों दी कड़ी सजा, जानें मामला
IND vs AUS : 12 गेंदों में भारत के टॉप-3 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट, वनडे क्रिकेट में पहली बार ऐसा हाहाकार, देखें Video
वर्ल्ड कप टिकटों के बाद मैदान को लेकर घिरा BCCI, धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड को मिली एवरेज रेटिंग, जानिए इसका मतलब