RCB vs GT : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 52वां मैच एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में 4 मई को खेला जाएगा. गुजरात की टीम जब आरसीबी के घरेलू मैदान में उतरेगी तो वह पिछली हार का बदला लेकर प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को और मजबूत करना चाहेगी. जबकि दूसरी तरफ आरसीबी की टीम लगभग प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है.
पिछले मुकाबले में आरसीबी ने दी गुजरात को मात
आईपीएल 2024 में ये दोनों टीमें जब अपना पहला मुकाबला खेली थी तो आरसीबी की टीम गुजरात पर भारी पड़ी थी और पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16 ओवर में ही नौ विकेट रहते हुए मैच जीत लिया था. जिसके बाद अब गुजरात की टीम अपना पिछला हिसाब बराबर करना चाहेगी.
आरसीबी और गुजरात में बराबर की टक्कर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात के बीच कुल अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके है जिसमें दोनों टीमों ने बराबर 2-2 मैच जीते है. दोनों टीमों के बीच अब तक बराबर का मुकाबल रहा है. अब जो टीम जीतेगी वे इस टक्कर में बढ़त हासिल कर लेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2024 का मैच कब खेला जाएगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला 4 मई को शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free On Line Streaming) किस एप पर होगी ?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free On Line Streaming) एप पर होगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन , लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: भारत नहीं रहा टेस्ट में नंबर वन, इस टीम ने ताज छीनकर दिया जोर का झटका