पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के हाथों हार के बाद बाहर होने की कगार पर पहुंच गई. इसके बाद वहां के क्रिकेटर्स ने बाबर आजम की कप्तानी की जमकर खिंचाई की है. पाकिस्तान के सात पूर्व कप्तानों वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक, रमीज राजा, राशिद लतीफ, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोईन खान के साथ ही पूर्व क्रिकेटर्स आकिब जावेद, शोएब अख्तर सब ने एकसुर में बाबर को पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार ठहराया. पाकिस्तानी टीम लगातार तीन मैच इस टूर्नामेंट में गंवा चुकी है. उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया भी हरा चुके हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने बाबर का इस्तीफा मांगा है. पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का कहना है कि शाहीन अफरीदी को बाबर की जगह वनडे-टी20 में पाकिस्तान का अगला कप्तान बनाना चाहिए. उन्होंने कहा, शाहीन पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. बाबर सफेद गेंद क्रिकेट में खुद को काबिल कप्तान साबित करने में नाकाम रहा है. आकिब पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स के डायरेक्टर और मुख्य कोच हैं. इस टीम के कप्तान शाहीन हैं.
बाबर ने मैच के बाद अफगान ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज को अपना बल्ला गिफ्ट किया. इसको लेकर भी वे निशाने पर आए. इससे पहले भारत के सामने हार के बाद विराट कोहली से जर्सी लेने को लेकर भी उन्हें खरीखोटी सुननी पड़ी थी. पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जाने के लिए अब बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे. इनमें उसका सामना साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश से है.
अकरम ने फिटनेस पर उठाए सवाल
अकरम ने अफगानिस्तान से हार के बाद कहा, 'खिलाड़ियों की फील्डिंग और बॉडी लैंग्वेज काफी खराब और भरोसे लायक नहीं थी. वे 283 रन बचाने लायक दिखे ही नहीं. गेंदबाजी साधारण थी और फील्डिंग बहुत बुरी. आधुनिक क्रिकेट में अगर आप 100 फीसदी फिट नहीं हैं तो अच्छे खेल की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. आप कैसे कैच पकड़ेंगे और किस तरह चौके रोकेंगे.'
मिस्बाह ने बताई बाबर की कप्तानी की कमियां
मिस्बाह ने कहा कि बाबर की कप्तानी में काफी सुधार की जरूरत है और बॉलिंग में बदलाव व फील्डिंग पॉजीशन से इमैच्योरिटी दिखी. उन्होंने कहा, 'उसने हारिस रऊफ को पावरप्ले में लाकर गलत किया. हारिस को पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिटाई झेलनी पड़ी थी जिससे उसका भरोसा चला गया था. उसे अफगानिस्तान के खिलाफ पावरप्ले के बाद लाना चाहिए था. तब कवर्स में एक स्वीपर होता और तीन फील्डर लेग साइड में बाउंड्री के पास रहते.'
पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने बाबर पर दूसरे खिलाड़ियों का खेल बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ अब्दुल्ला शफीक आक्रामकता से खेल रहा था और जब बाबर आया तो उसका खेल बदल गया. रज्जाक ने कहा, 'जब बाबर धीमा खेलता है तो इसका दूसरे बल्लेबाजों पर भी बुरा असर पड़ता है जो फिर अपना नेचुरल खेल नहीं खेल पाते और इससे पाकिस्तान की स्ट्राइक रेट पर असर पड़ रहा है.'
ये भी पढ़ें
World Cup: भारतीय खिलाड़ियों को इस कारण से दिया जा रहा बेस्ट फील्डर का मेडल, एशिया कप में छुपी है दिलचस्प वजह
वर्ल्ड कप के बीच इंग्लैंड ने जारी किए कॉन्ट्रेक्ट, 9 सितारों की छुट्टी, स्टोक्स ने 1 साल के लिए किया साइन, देखिए पूरी लिस्ट