पिछले साल 2022 के दिसंबर माह में कार एक्सीडेंट के बाद से ऋषभ पंत अभी तक क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. इसी बीच ऋषभ पंत कोलकाता में नजर आए. जहां पर दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल के आगामी 2024 सीजन के लिए कैंप लगा हुआ है. इसी दौरान दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के अगले सीजन में खेलने को लेकर बड़ी अपडेट दे डाली है.
अब नीदरलैंड्स से होगा सामना
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की बात करें तो वह अभी तक लगातार आठ के आठ मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. जिससे टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब भारत का सामना 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से अंतिम लीग स्टेज मैच में होगा. जिसमें टीम इंडिया विजयी अभियान को जारी रखने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल में बाजी मारते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारत साल 2011 के बाद से अभी तक वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्ज़ा नहीं जमा सका है.
ये भी पढ़ें :-