एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलने को 28 अगस्त को ऋषभ पंत पहुंचे. बेंगलुरु के पास अलूर में चल रहे कैंप में पंत ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की. ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया. वे अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब में हैं. वे केवल साथी खिलाड़ियों से मिलने और हौसला बढ़ाने के लिए गए थे. पंत दिसंबर 2022 के आखिरी में सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके चलते वे एक साल के लिए क्रिकेट से दूर हैं. वे न आईपीएल 2023 खेल पाए थे और अब एशिया कप व वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा भी नहीं बन पाए. उनके आईपीएल 2024 तक ठीक होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
पंत 28 अगस्त को टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान आए. वे कुछ देर तक मैदान पर टहलते हुए दिखाई दिए. पहले उन्होंने द्रविड़ के साथ बातचीत की. फिर वे शार्दुल ठाकुर और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ के साथ मैदान से बाहर बात करते हुए देखे गए. टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी भी उनसे मिलने के लिए आए. उन्होंने उनसे उनके हालचाल भी जाने. दिलचस्प बात है कि जिस दिन पंत ट्रेनिंग कैंप में आए उसी दिन केएल राहुल ने करीब एक घंटे तक कीपिंग प्रैक्टिस की. उन्होंने पिछले दिनों भी कीपिंग का अभ्यास किया था.
टीम इंडिया के कैंप का हिस्सा बने बुमराह
टीम इंडिया के 28 अगस्त को ट्रेनिंग कैंप के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह भी शामिल हो गए. उन्होंने काफी देर बॉलिंग की. वे आयरलैंड दौरे पर गए हुए थे इस वजह से देरी से ट्रेनिंग कैंप में आए. उन्होंने रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराई. वे करीब 11 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद आयरलैंड सीरीज से वापस आए थे. उन्होंने अभी तक केवल आठ ओवर बॉलिंग ही इंटरनेशनल क्रिकेट में किए हैं. अब उन्हें एशिया कप 2023 में खेलना है जहां 10 ओवर फेंकने होंगे. इस लिहाज से यह कैंप उनके लिए काफी जरूरी है. वनडे खेलने पर उनके शरीर पर ज्यादा प्रेशर होगा क्योंकि इस फॉर्मेट में 50 ओवर फील्डिंग भी करनी होती है.
एशिया कप कब से होगा शुरू
एशिया कप का आगाज 30 सितंबर को पाकिस्तान व नेपाल मैच के साथ होगा. भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा. यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल में खेला जाएगा. भारत ने 2018 में आखिरी बार यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीता था. तब 50 ओवर में यह टूर्नामेंट खेला गया था. पिछले साल टी20 फॉर्मेट में एशिया कप हुआ था और इसे श्रीलंका ने जीता था.
ये भी पढ़ें