BCCI Media Rights: 3 कंपनियां टीम इंडिया के मैच दिखाने की रेस में शामिल, जानिए कितने पैसे मांग रहा बीसीसीआई

BCCI Media Rights: 3 कंपनियां टीम इंडिया के मैच दिखाने की रेस में शामिल, जानिए कितने पैसे मांग रहा बीसीसीआई

BCCI Media Rights: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के घरेलू मैचों और डॉमेस्टिक क्रिकेट के मीडिया राइट्स के लिए तीन चैनल्स ने बीसीसीआई को दावेदारी भेजी है. इसके तहत स्टार स्पोर्ट्स, सोनी स्पोर्ट्स और वायकॉम 18 मीडिया राइ़ट्स हासिल करने की रेस में है. इसका फैसला 31 अगस्त को हो सकता है. इसी दिन मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन होगा. बीसीसीआई के घरेलू मैचों के मीडिया राइट्स पिछली बार स्टार के पास थे और उसने 2018 से 2023 तक के मैचों के लिए 6138.10 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यह कॉन्ट्रेक्ट मार्च 2023 में खत्म हुआ था. अब नया कॉन्ट्रेक्ट सितंबर 2023 से लेकर मार्च 2028 तक चलेगा.

खबर है कि मीडिया राइट्स के लिए जी मीडिया और फैनकोड जैसी कंपनियों ने दावेदारी पेश नहीं की. गूगल और ऐमजॉन जैसी बड़ी कंपनियां भी इससे दूर ही रही. ऐसे में सोनी, स्टार और वायकॉम 18 ही बच गए. दिलचस्प बात है कि ये तीनों पहले बीसीसीआई के साथ जुड़े रहे हैं. स्टार और वायकॉम तो आईपीएल के जरिए बीसीसीआई के साथ हैं. स्टार के पास आईपीएल के टीवी राइट्स हैं तो वायकॉम 18 के पास डिजिटल राइट्स हैं. सोनी के पास आईपीएल के शुरुआती सीजन के मीडिया राइट्स हैं. कहा जा रहा है कि सोनी और जी मीडिया राइट्स के लिए एक साथ आ सकते हैं. बीसीसीआई ने इस बार समूह के तौर पर मीडिया राइ़ट्स के लिए बोली लगाने को मंजूरी दी है.

अगले 5 साल में कितने मैच घर में खेलेगा भारत

 

1995 से अभी तक इन कंपनियों के पास रहे हैं बीसीसीआई मीडिया राइट्स

 

1995-1999- ईएसपीएन ने तकरीबन 88 करोड़ रुपये दिए थे. 
1999-2004- दूरदर्शन ने 240 करोड़ रुपये दिए थे.
2006-2009- निम्बस स्पोर्ट्स ने 2400 करोड़ रुपये दिए
2009-2012- निम्बस स्पोर्ट्स ने 2000 करोड़ रुपये दिए
2012-2018- स्टार इंडिया ने 3851 करोड़ रुपये दिए
2018-2023- स्टार इंडिया ने 6130.10 करोड़ रुपये दिए

 

ये भी पढ़ें

क्रिकेट में रेड कार्ड! शाहरुख खान की टीम को मिली सजा, Sunil Narine को छोड़ना पड़ा मैदान, जानिए क्यों
World Cup 2023 की ओपनिंग सेरेमनी पर बड़ी अपडेट, जानें अहमदाबाद में कब होगा रंगारंग समारोह
Shreyas Iyer : 161 दिनों में श्रेयस अय्यर ने कैसे मैदान में की वापसी, कहां कराया इलाज, खुद बताई दर्द भरी दास्तां