भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट के चलते साल 2023 में क्रिकेट से दूर रहे थे. इस वजह से वे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. ऋषभ पंत ने एक टीवी शो में कहा कि अगर वे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में खेल रहे होते तो भारतीय टीम का स्कोर 300 भी बन सकता था. भारत तब पहले बैटिंग करते हुए 240 रन पर निपट गया था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. इससे भारत के हाथों से 12 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका निकल गया.
पंत 30 दिसंबर 2022 को कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे. वे मौत के मुंह से बाल-बाल बचे थे. इसकी वजह से करीब सवा साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाए. ऋषभ पंत से इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में पूछा गया कि अगर वह फाइनल खेल रहे होते तो क्या होता. इस युवा क्रिकेटर ने जवाब दिया,
मुझे लगता है कि या तो हम लोग 150-200 पर आउट हो जाते नहीं तो फिर 300 रन बनाते. यही मानता हूं.
पंत ने नॉक आउट मैचों पर क्या गुरु मंत्र दिया
पंत ने नॉक आउट मैचों में खेल को लेकर कहा कि बेसिक्स पर ध्यान रहना चाहिए. खिलाड़ियों को अपने खेल के बजाए टीम के बारे मे सोचना चाहिए. पंत ने कहा,
क्रिकेट में एक चीज होती है जो सब मानते हैं कि नॉक आउट्स में बेसिक्स पर फोकस होना चाहिए. नॉकआउट्स में मुश्किल हालात होते हैं लेकिन खिलाड़ी के रूप में यही सोचते हैं कि मैच जीतना है चाहे कुछ भी हो जाए. ऐसे वक्त पर हम यह नहीं सोचे कि मैं पर्सनल प्रदर्शन कैसा करूंगा, यह सोचे कि टीम को क्या जरूरत है. अपने निजी प्रदर्शन को छोड़ देंगे तो जीतने के चांसेज बढ़ जाएंगे.
पंत ने अब कहा कि टीम इंडिया की पूरी कोशिश रहेगी कि अमेरिका-वेस्ट इंडीज में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप को जीता जाए. इसके लिए पूरी तैयारी है. टीम पहले अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेलने का अनुभव रखती है तो उसके पास एडवांटेज है.
ये भी पढे़ं
ऋषभ पंत ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट? सबसे पहले चिल्ली पनीर माँगा और डॉक्टर ने बताये तीन चमत्कार