DC vs RR : ऋषभ पंत की दमदार फॉर्म और बेहतरीन कप्तानी से उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स अभी आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम अब सात अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के सामने अरुण जेटली के मैदान पर अपना 12वां मैच खेलेगी तो वह जीत दर्ज करके प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढाना चाहेगी. इस मैच से पहले अब दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की बड़ी खुशखबरी मिली और उनकी टीम में राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले 6 फ़ीट से अधिक लंबे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा वापस आ गए हैं. जो पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे थे. इसकी गारंटी दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने दी.
रिकी पोंटिंग ने क्या कहा ?
दरअसल, 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय इशांत शर्मा की एंकल मुड़ गई और वह मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद से इशांत शर्मा अभी तक दिल्ली के मैच नहीं खेल सके हैं. लेकिन राजस्थान के सामने मैच से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
वहीं डेविड वॉर्नर की इंजरी पर अपडेट देते हुए पोंटिंग ने आगे कहा,
डेविड वॉर्नर कुछ दिन से ऑफ पर थे लेकिन कल उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और नेट्स में करीब 20 मिनट बिताए. उन पर अभी फाइनल फैसला बाकी है. लेकिन वह पिछले काफी दिनों से काफी ठीक नजर आ रहे है.
दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान को लेकर रिकी पोंटिंग ने आगे कहा,
केकेआर के सामने पिछले मैच में हमने शानदार प्रदर्शन किया था. जबकि अपने घरेलू दिल्ली के मैदान में हमने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. अगर हम 40 ओवर तक बेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तो मैं गारंटी देता हूं कि हमें कोई नहीं हरा सकता है. हम जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में कोई भी किसी को भी हरा सकता है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 की नीलामी से पहले रोहित शर्मा को पूर्व विकेटकीपर ने चेताया, कहा - मुंबई के लिए आपको…