Rohit Sharma India vs England Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला जारी रखा. उसने लगातार 17वीं सीरीज जीतते हुए इंग्लैंड को पांच टेस्ट की सीरीज में 4-1 से पीटा. धर्मशाला में खेले गए आखिरी मुकाबले को उसने पारी और 64 रन से अपने नाम किया. इसके साथ ही 2012 से घर में अजेय रहने का सिलसिला जारी रहा. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान सीरीज कई स्टार्स की गैरमौजूदगी में जीती. इस दौरान मोहम्मद शमी, विराट कोहली, ऋषभ पंत नहीं थे तो रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह एक-एक मैच से बाहर रहे. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पहले दो मैचों के बाद बाहर हो गए. ऐसे में रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू किए और पाटीदार को छोड़कर बाकी चारों ने कमाल किया.
रोहित शर्मा से धर्मशाला टेस्ट जीतने के बाद इस सीरीज से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को लेकर सवाल किया गया. इस पर भारतीय कप्तान ने कहा,
हम सब जानते हैं कि किसी न किसी स्टेज पर लोग जाएंगे. इन सभी लड़कों के पास अनुभव कम है लेकिन उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. हमें उन्हें सहेजना होगा और उन्हें इस खेल को समझने में मदद करनी होगी. जब उन पर दबाव बनाया गया तब उन्होंने शानदार तरीके से जवाब दिया. इसके लिए पूरी टीम को क्रेडिट जाता है. हम रन बनाने की बात करते हैं लेकिन टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 लेना भी जरूरी होता है. जो भी गेंदबाज आए उन सबने काम किया. वे गेंद से अंतर पैदा करना चाहते थे.
इंग्लैंड सीरीज में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन
खिलाड़ी | प्रदर्शन |
रजत पाटीदार | 63 रन |
सरफराज खान | 200 रन |
ध्रुव जुरेल | 190 रन, 7 शिकार |
आकाश दीप | 3 विकेट |
देवदत्त पडिक्कल | 65 |
टीम इंडिया नए मिडिल ऑर्डर से खेली
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से बदले हुए मिडिल ऑर्डर के साथ खेली थी. आमतौर पर यहां पर कोहली, राहुल और अय्यर खेला करते हैं. लेकिन तीनों ही अलग-अलग वजहों से इस बार उपलब्ध नहीं हो सके. कोहली को निजी वजहों से बाहर होना पड़ा तो राहुल और अय्यर इंजरी के चलते सीरीज से बाहर रहे. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने चेतेश्वर पुजारा जैसे आजमाए खिलाड़ी की जगह नए चेहरों को ही चुना. इसी वजह से पहले टेस्ट के बाद आखिरी चार में टीम इंडिया की ओर से तीन स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों ने डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG, Team India Incentive : जीत के बाद BCCI ने बरसाए पैसे, इस जबरदस्त योजना का किया ऐलान, अब एक टेस्ट के लिए मिलेगी कितनी रकम, जानें पूरा प्लान
IND vs ENG: बेन स्टोक्स का छलका दर्द, धर्मशाला टेस्ट में हार के बाद कहा- छोटे-छोटे...
IND vs ENG: मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने मैदान से बाहर बैठे इस शख्स को दिया कामयाबी का क्रेडिट, कहा- उसने बहुत मदद की