Rohit Sharma Press Conference: भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में आतिशी अंदाज में दोहरा शतक लगाया था. इसके बाद इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का एक बयान काफी मशहूर हुआ था. उन्होंने कहा था कि जायसवाल के खेल का क्रेडिट इंग्लिश बल्लेबाजों को दिया जा सकता है. उनके हिसाब से भारतीय ओपनर ने इंग्लैंड को देखकर तेज खेलना सीखा. इस पर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब दिया है. उन्होंने धर्मशाला टेस्ट से पहले डकेट के बयान के जवाब में कहा कि शायद इंग्लिश खिलाड़ी ने ऋषभ पंत को खेलते हुए नहीं देखा. पंत अभी चोट और रिकवरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
डकेट को जायसवाल को लेकर दिए बयान के चलते काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. भारतीय एक्सपर्ट्स के साथ ही इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों जैसे नासिर हुसैन और पत्रकारों ने भी उन्हें इस मुद्दे पर निशाने पर लिया था. भारतीय कप्तान से धर्मशाला टेस्ट से पहले डकेट के बयान पर सवाल किया गया. इस पर रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले,
हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक खिलाड़ी था. शायद बेन डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा.
जायसवाल पर डकेट ने क्या कहा था
राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद डकेट से जायसवाल के खेल को लेकर पूछा गया था. तब उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय खिलाड़ी ने बैटिंग की उसका क्रेडिट इंग्लैंड को मिलना चाहिए. उनका मानना था कि इंग्लैंड के तेज गति से रन बनाने से ही दूसरी टीमों को परंपरागत अंदाज से हटकर खेलने का सबक मिल रहा है. डकेट ने कहा था,
जब आप देखते हैं कि विरोधी भी इस तरह से खेलते हैं तो यह लगता है कि हमें थोड़ा क्रेडिट लेना चाहिए कि वे जिस तरह से खेलते थे उससे अलग तरह से खेल रहे हैं.
डकेट को नासिर ने भी लगाई थी फटकार
डकेट के बयान पर बाद में नासिर हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि उसने आपसे नहीं सीखा. उसने हालात और परवरिश से सीखा है. उसने आईपीएल से सीखा है. जायसवाल भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वे अभी तक चार टेस्ट की आठ पारियों में 655 रन बना चुके हैं. यह उनके करियर की तीसरी ही टेस्ट सीरीज है.
ये भी पढ़ें
Ranji Trophy Semifinal : मध्य प्रदेश को 62 रन से हराकर विदर्भ ने तीसरी बार फाइनल में बनाई जगह, अब मुंबई से होगी खिताबी जंग
IPL 2024 : KKR को IPL चैंपियन बनाने वाले का ताबड़तोड़ शतक, 11 चौके और 5 छक्के से 103 रनों की पारी खेल इस टीम को जिताया मैच
IND vs ENG : अश्विन को क्यों छोड़ना पड़ा था राजकोट टेस्ट, पत्नी ने बताई राज की बात, पुजारा का भी मिला साथ