रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. 10वें ओवर के बाद दर्द से कराहते हुए उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उन्हें मैदान से बाहर जाते देख फैंस की चिंता भी बढ़ गई थी. फैंस और टीम ने उस समय राहत की सांस ली, जब कप्तान कुछ मिनट बाद ही ट्रीटमेंट के बाद मैदान पर लौट आए और अपनी जिम्मेदारी संभाली.
बात मोहम्मद सिराज के 10वें ओवर की है. ओवर की आखिरी गेंद पर डैरेल मिचेल के शॉट को रोकते वक्त भारतीय कप्तान की उंगली में चोट लग गई. मिचेल ने मिड ऑफ की तरफ शॉट लगाया था, जिसे कप्तान ने स्लीप लगाकर रोकने की कोशिश की और इस दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
सिराज और शमी को विकेट
इसके बाद सिराज ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद में कॉनवे को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवा दिया. कॉनवे खाता तक नहीं खोल पाए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया. इसके बाद 9वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने विल यंग को 17 रन पर बोल्ड कर दिया. न्यूजीलैंड ने 19 रन पर अपने दोनों ओपनर्स को गंवा दिया.
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने छोड़ा दुनिया का सबसे आसान कैच! सबने पकड़ा सिर, पत्नी रिवाबा का रिएक्शन वायरल