वर्ल्ड कप 2023 के बीच हांग कांग, नेपाल और यूएई के बीच तीन देशों की त्रिकोणीय सीरीज चल रही है. इसमें 22 अक्टूबर को बाबर हयात ने तूफानी रंग दिखाते हुए अर्धशतक उड़ाया जिससे हांग कांग ने पांच विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया. बाबर ने 45 गेंद में तीन चौकों व पांच छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली. लेकिन यूएई ने लक्ष्य को 18वें ओवर में ही चार विकेट गंवाकर अपने नाम कर लिया. उसके लिए कप्तान मोहम्मद वसीम ने 17 गेंद में 40 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें चार चौके व तीन छक्के शामिल रहे. हांग कांग को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है. वह अंक तालिका के पैंदे में है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हांग कांग की शुरुआत खराब रही और ओपनर मार्टिन कोएत्जिया (1) और निजाकत खान (6) दहाई का आंकड़ा नहीं कर पाए. दोनों को निलांश केसवानी ने वापस भेजा. अंशुमन रथ दो चौकों से 14 रन बनाकर चलते बने. 25 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद बाबर और एजाज खान ने टीम को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई. एजाज ने 43 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 48 रन बनाए और वे नाबाद रहे. बाबर ने 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और वे 18वें ओवर में जहूर खान के शिकार बने. इस तरह हांग कांग 149 रन तक ही पहुंच सका. यूएई की ओर से जहूर खान ने तीन तो केसवानी ने दो विकेट लिए.
यूएई की ताबड़तोड़ शुरुआत
यूएई ने लक्ष्य का पीछा जोरदार तरीके से किया और पहले विकेट के लिए वसीम और खालिद शाह के बीच 5.2 ओवर में 65 रन की साझेदारी हुई. 65 में से 40 रन तो अकेले वसीम के थे जिन्होंने ताबड़तोड़ खेल दिखाया. उन्हें यासिम मुर्तजा ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी छोटे लेकिन अहम योगदान दिए. विकेटकीपर वृत्य अरविंद ने 25 गेंद में दो चौकों व एक छक्के से 29, आसिफ खान ने 12 तो अलीशान शराफु ने 20 और बासिल हमीद ने 11 रन बनाए. इससे यूएई दो ओवर बाकी रहते ही जीत गया. हांग कांग ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन जीत नहीं मिल पाई.
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज ने टूटे बैट से लगाया जोरदार छक्का, साथी खिलाड़ी के सिर के ऊपर से गया बल्ला, Video
अगर शर्मिंदगी से बचना है न तो... पाकिस्तान टीम की हार और बाबर आजम को लेकर ये क्या बोल गए शोएब अख्तर
ENG vs SA: ना दौड़ा जा रहा था, ना खड़ा रहा जा रहा था, फिर भी क्लासन को लेट-लेटकर क्यों लगानी पड़ी सेंचुरी?